बीजापुर में पूर्व सहायक आरक्षक की हत्या, नारायणपुर में ग्रामीण को उतारा मौत के घाट
बीजापुर/नारायणपुर @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में बीते कुछ समय से नक्सली घटनाएं बढ़ने लगी है। कोरोना काल में भी माओवादी हिंसात्मक वारदातों को अंजाम देने से नहीं बाज आ रहे।
ताजा मामला बीजापुर जिले का है, जहां एक पूर्व सहायक आरक्षक की हत्या कर दी गई है। वहीं नारायणपुर में एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया गया। घटना की जानकारी 7 दिनों बाद पुलिस को मिली।
Read More: कोरोना के डर से हॉस्पिटल से गायब हुए मरीज ! मेडिकल टीम ने शुरू किया डोर टू डोर सर्वे
जानकारी के मुताबिक, भैरमगढ़ थाना क्षेत्र के चिहका गांव में पूर्व सहायक आरक्षक बज्जि अटामी का शव मिला है। तीर मारकर उसकी हत्या की गई है। नक्सलियों द्वारा इस वारदात को अंजाम दिए जाने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बस्तर आईजी सुंदरराज पी. ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में एक पूर्व सहायक आरक्षक की हत्या हुई है। अनुशासनहीनता के चलते इसे पुलिस विभाग द्वारा बर्खास्त किया गया था।
Read More: सुकमा में नक्सली सप्लायर गिरफ्तार, विस्फोटक समान समेत 25 हजार रुपये बरामद
आईजी के मुताबिक, पूर्व सहायक आरक्षक की हत्या नक्सलियों ने की है या फिर ये किसी रंजिश का नतीजा है, पुलिस पूरे मामले की पड़ताल कर रही है। हालांकि, मौके पर कोई नक्सली पर्चा आदि नहीं मिला है लेकिन क्षेत्र की संवेदनशीलता और हाल के दिनों में बीजापुर जिले में हुई घटनाओं को देखते हुए पुलिस जांच कर रही है।
जनअदालत में ग्रामीण की हत्या
इधर, पुलिस मुखबिरी के शक में नक्सलियों ने एक ग्रामीण को पीट-पीट कर मार दिया। बताया गया है कि नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर ग्रामीण को मौत की सजा दी। घटना ओरछा क्षेत्र के आदेर गांव की है। ग्रामीण की हत्या 12 सितंबर को हुई लेकिन इसकी जानकारी पुलिस तक पहुंचने में एक सप्ताह का समय लग गया।
बताया जा रहा है कि ग्रामीण की हत्या पुलिस मुखबिरी के शक में की गई है। अंदरूनी इलाका होने के कारण पुलिस को मामले की सूचना 7 दिन बाद मिल सकी। तब तक उसका अंतिम संस्कार भी किया जा चुका था।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।