फूड ऑफिसर सस्पेंड: भ्रष्टाचार के मामले में कलेक्टर ने की कार्रवाई, पेट्रोल पंप संचालक से रिश्वत लेते VIDEO हुआ था वायरल
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में एक ओर प्रवर्तन निदेशालय ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है वहीं कई जिलों में अभी भी भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं।
ताजा मामला कोरिया जिले से सामने आया है, जहां कलेक्टर ने फूड ऑफिसर को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। रिश्वतखोरी के मामले में जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्रवाई की गई है।
बता दें कि कोरिया जिले में पदस्थ सहायक खाद्य अधिकारी व्हीएन शुक्ला को कलेक्टर विनय लंगेह ने सस्पेंड कर दिया है। फूड ऑफिसर शुक्ला पर पेट्रोल पंप संचालक से पैसे लेने के मामले में कलेक्टर ने ये कार्रवाई की है।
दरअसल, सहायक खाद्य अधिकारी व प्रभारी जिला खाद्य अधिकारी व्हीएन शुक्ला ने पिछले दिनों एक पेट्रोल पंप संचालक को परेशान कर उससे अवैध उगाही की थी। रिश्वत लेते उनका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था।
इस वीडियो को संज्ञान में लेते हुए कलेक्टर ने आरोपी फूड ऑफिसर व्हीएन शुक्ला को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। भ्रष्टाचार के मामले में कोरिया कलेक्टर ने कड़ी कार्रवाई की है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।