#युवा_उत्सव में #बिखरी लोक #संस्कृति की #छटा, 26 इवेंट में चार सौ #प्रतिभागियों ने दिखाई #प्रतिभा
बीजापुर @ खबर बस्तर। यहां खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से आयोजित जिला स्तरीय युवा महोत्सव पर लोक संस्कृति की छटा बिखरी। इसमें 26 इवेंट में करीब चार सौ प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।
यहां मिनी स्टेडियम में युवा महोत्सव मनाया गया। बुधवार की सुुबह इसका शुभारंभ कलेक्टर केडी कुंजाम के मुख्य आतिथ्य एवं डीएफओ डीके साहू व एसडीएम डाॅ हेमेन्द्र भूआर्य के विशिष्ट आतिथ्य में हुआ। स्पर्धा का आयोजन दो वर्गों में रखा गया था, चालीस उम्र वर्ग एवं इससे अधिक उम्र वर्ग।
Read More : स्टॉफ नर्स, लैब टैक्नीशियन समेत इन पदों हो रही भर्ती, जल्द करें आवेदन
गेड़ी डांस में केशकुतूल हाईस्कूल के किशन कोरसा, भौंरा में गुदमा के राहुल एक्का, फुगड़ी में सण्ड्रा की ललिता कुरसम, हारमोनियम में नैमेड़ के अजीत बरबसंत, तबला में नैमेड़ के रविन्द्र मण्डावी, तात्कालिक भाषण में नेलसनार के अतुल तिवारी, चित्रकला में कोशलनार के अनिल कुमार साहू, निबंध में कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर की ज्योति हेमला, फूड फेस्टिवल में जांगला की दीपा कुरसम की टीम, पारंपरिक वेशभूषा में डाइट की सुनीता मण्डावी, लोकनृत्य में कन्या शिक्षा परिसर बीजापुर को पहला स्थान मिला।
कलेक्टर केडी कुंजाम की ओर से शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भैरमगढ़ को संगीतमय प्रस्तुति के लिए 1000 रूपए का विशेष पुरस्कार दिया गया। बस्तरिया लोक नृत्य के लिए शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गंगालूर को प्रथम स्थान मिला।
लोक गीत में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बीजापुर के राहुल एवं टीम को प्रथम पुरस्कार दिया गया। बांसुरी में नैमेड़ के कैलाश पटेल अव्वल आए। कलेक्टर केडी कुंजाम की ओर से भैरमगढ़ के बस्तरिया लोक नर्तक संतूराम कोवासी एवं टीम को एक हजार रूपए का विशेष पुरस्कार दिया गया।
एकलव्य विद्यालय भैरमगढ़ को लोकगीत की बेहतरीन प्रस्तुति के लिए डीएफओ डीके साहू की ओर से एक हजार रूपए का विशेष पुरस्कार दिया गया। भैरमगढ़ की प्रतिभा की टीम प्रथम स्थान पर आई। समापन समारोह के मुख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी डाॅ हेमेन्द्र भूआर्य थे।
Read More : महिला एवं बाल विकास विभाग में निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन
कार्यक्रम का संचालन जितेन्द्र कोण्डरा ने किया। इस अवसर पर बीईओ मो जाकिर खान, एमएल धनेलिया, लक्ष्मण सिंह ठाकुर, बीआरसी कामेश्वर दुब्बा, वीके ओयाम, प्राचार्य प्रभाकर शर्मा एवं शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।