न्यूज डेस्क @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में एक बार फिर झमाझम बारिश शुरू हो गई है। बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है। लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और कई इलाकों में बाढ़ का खतरा फिर से मंडराने लगा है।
दक्षिण बस्तर के बीजापुर व सुकमा जिले में बरसात का सर्वाधिक असर देखा जा रहा है। बारिश के चलते बीजापुर जिले का सीमावर्ती प्रान्तों तेलंगाना और महाराष्ट्र से संपर्क टूट गया है।
यह भी पढ़ें : शराब के नशे में धुत टीचर पहुंच गया कलेक्टर के चेम्बर में… फिर कलेक्टर ने किया ये !
ताजा जानकारी के मुताबिक बीजापुर जिले से होकर गुजरने वाली इंद्रावती, तालपेरु और मिंगाचल नदी समेत 2 दर्जन से अधिक नदी-नाले उफान पर चल रहे हैं। ऐसे में चेरपाल, गंगालूर, तारलागुड़ा, तोयनार समेत 1 दर्जन से अधिक गांवों का संपर्क ज़िला मुख्यालय से टूट गया है।
लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते अंदरूनी इलाके के दर्जनों गांव टापू में तब्दील हो गए हैं। बाढ़ की स्थिति के मद्देनजर प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य के लिए तैयारियां शुरू कर दी है।
इधर, सुकमा जिले में भी रातभर तेज बारिश होती रही जो अभी भी जारी है। झमाझम बारिश से एक बार फिर मलगेर नदी उफान पर है। बताया जा रहा है कि पुल के दो फीट ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं शबरी नदी के जलस्तर में भी लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है।
यह भी पढ़ें : पेड़ पर लटकी मिली आरक्षक की लाश, 15 दिन से ड्यूटी से नदारद था जवान
दंतेवाड़ा जिले की बात करें तो यहां भी रात से ही बारिश हो रही है। हालांकि, जिले में बाढ़ जैसे हालात अभी नहीं है। इसी तरह जगदलपुर व कांकेर जिले में भी झमाझम बारिश होने की खबरें आ रही है।
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।