CG में भारी बारिश की चेतावनी… बीजापुर-नारायणपुर में बाढ़ का खतरा, ‘रेड अलर्ट’ जारी… सुकमा, दंतेवाड़ा, कोंडागांव, बस्तर में भी होगी तेज बारिश
रायपुर/जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। खासकर बस्तर संभाग में भारी से अति भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है।
मौसम विभाग द्वारा सोमवार की शाम जारी चेतावनी में कहा गया है कि अगले 24 घंटों में बस्तर संभाग के बीजापुर और नारायणपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ अति भारी से चरम भारी (Extreme Heavy) बरसात होने की संभावना है।
वहीं इन स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की भी आशंका है। मौसम विभाग ने इन दो जिलों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी करते हुए राहत आयुक्त को संबंधित क्षेत्रों में अति सतर्कता बरतने और आवश्यक कार्रवाई की सिफारिश की है।
इन जिलों के लिए ‘आरेंज अलर्ट’
मौसम विभाग द्वारा सुकमा, दंतेवाड़ा, कोण्डागांव, बस्तर और महासमुंद जिलों में ‘आरेंज अलर्ट’ जारी करते हुए एक-दो स्थानों पर भारी से अति भारी बरसात की संभावना जताई गई है। वहीं रायपुर, बलौदा बाजार, गरियाबंद, धमतरी, राजनांदगांव और कांकेर जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।
बीजापुर में बाढ़ का खतरा
भारी बरसात से जूझ रहे बीजापुर जिले में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है। यहां अब तक सामान्य से दो गुना पानी बरस चुका है। सामान्य तौर पर एक जून से 11 जुलाई तक बीजापुर में 338.2 मिमी औसत बरसात होती है। लेकिन इस बार 704.4 मिमी बरसात अब तक हो चुकी है। यह सामान्य वर्षा से 108% अधिक है।
सोमवार को बीजापुर जिले के भोपालपटनम, उसूर, भैरमगढ़ और बीजापुर तहसील में भारी बरसात दर्ज हुई है। यहां दो दिन पहले एक नाले में पीडीएस का चांवल ले जा रहा ट्रक बह गया था। वहीं उससे पहले एक सीआरपीएफ जवान की मौत भी बरसाती नाले में बहने से हो गई थी।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, एक निम्न दाब का क्षेत्र उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में ओडिशा के ऊपर स्थित है। इसके प्रभाव से 12 जुलाई को प्रदेश में अधिकांश स्थानों पर वर्षा होने तथा गरज-चमक के साथ छीटें पड़ने की संभावना है। वहीं बस्तर संभाग में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक के साथ भारी से अति भारी वर्षा भी होने की संभावना है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।