बीजापुर में फिर मंडराया बाढ़ का खतरा, नदी नाले उफान पर… कलेक्टर बोले- एहतियात बरतें ग्रामीण
पंकज दाऊद @ बीजापुर। भारी बारिश के चलते जिले के सभी नदी-नाले उफान पर आ गए हैं और समूचे जिले में आवागमन की स्थिति बिगड़ी हुई है। इसे देखते कलेक्टर रिेतेश अग्रवाल ने लोगों से एहतियात बरतने कीे अपील की है। उन्होंने सरकारी अमलों को भी सतर्क रहने कहा है।
बाढ़ नियंत्रण के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर डाॅ हेमेन्द्र भूआर्य ने बताया कि भारी बरसात के चलते मोदकपाल, पोंजेर नाला, धनोरा नाला, चेरपाल, मिरतूर नदी, पातरपारा, तुमला, अंबेली नाला, चिंतावागु, तालपेरू आदि नदी नालों से पानी पुल के ऊपर से बह रहा है।
Read More:
पूर्व मंत्री व सांसद का तालाब फूटा, मछलियां पकड़ने टूट पड़े लोग https://t.co/yjuDY2BIok
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 16, 2020
जिला प्रशासन ने बाढ़ की स्थिति में लोगों से पुल पार करने का जोखिम नहीं उठाने की सलाह दी है। वहीं ऐसी स्थिति में आसपास के राहत शिविरों में आश्रय लेने लोगों से कहा है। नोडल अधिकारी डाॅ हेमेन्द्र भूआर्य ने बताया कि बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित कर आपदा प्रबंधन के लिए अफसरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बाढ़ आपदा के निपटने के लिए नगर सेना से भी सहायता ली जा रही है। सभी तहसीलदारों से सतर्क रहने कहा गया है। मेडिकल टीम और पुलिस की मदद ली जा रही है।
कलेक्टर रितेश अग्रवाल ने नदी किनारे बने मकानों को खाली करने लोगों से अपील की है ताकि जनहानि से बचा जा सके। मवेशियों को भी बाढ़ प्रभावित इलाकों से हटाकर दूर सुरक्षित स्थानों की ओर ले जाने की अपील कलेक्टर ने की है।
पिछले साल से अधिक बारिश
जिले में पिछले साल एक जनवरी से 19 अगस्त तक इस साल 6 मिमी अधिक बारिश हुई है। कृषि मौसम विज्ञान केन्द्र के आंकड़ों के मुताबिक पिछले साल इसी अवधि में 1643.50 मिमी बारिश हुई थी जबकि इस साल इसी अवधि में 1649 मिमी वर्षा रेकाॅर्ड की गई है।
Read More:
बारिश का अलर्ट: कई जिलों में बाढ़ से बिगड़े हालात, आज भी भारी बारिश की संभावना https://t.co/HJDvR71uyP
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 19, 2020
कृषि मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार 17 अगस्त को 51.40, 18 अगस्त को 19.30 एवं 19 अगस्त को 56.20 मिमी बरसात हुई। तीन दिनों में 126.90 मिमी बारिश दर्ज की गई।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।