छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत, रायपुर के युवक ने इलाज के दौरान गंवाई #जान
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से पहली मौत की पुष्टि हुई है। शुक्रवार को राजधानी रायपुर में कोरोना पॉजिटिव एक युवक की मौत हो गई है। इस घटना से स्वास्थ्य विभाग समेत जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
जानकारी के मुताबिक, कोरोना से संक्रमित युवक रायपुर के बिरगांव का निवासी बताया जा रहा है। उरला स्थित एक निजी फैक्ट्री में काम करने वाले युवक को सांस लेने में तकलीफ की वजह से दो दिन पहले ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Read More:
BREAKING: बस्तर में आज फिर मिला कोरोना पॉजिटिव मरीज, अब जिले में 2 एक्टिव केस https://t.co/5szXPstDQq
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 29, 2020
अस्पताल में इलाज के दौरान लंग्स में इंफेक्शन की शिकायत के बाद गुरूवार को कोरोना जांच के लिए उसका का सैम्पल लिया गया था। एम्स में जांच के बाद आई रिपोर्ट में युवक के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई। मृत युवक की कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं थी।
Read More:
अजीत जोगी के निधन पर छत्तीसगढ़ में 3 दिन का राजकीय शोक घोषित…सीएम भूपेश बघेल ने दी श्रद्धांजलि, बोले- प्रदेश के लिए अपूरणीय क्षतिhttps://t.co/NTDlVR1GLR
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 29, 2020
बताया गया है कि युवक को कुछ अन्य बीमारी भी थी। जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी तबीयत बिगड़ती चली गई। एम्स प्रबंधन ने युवक के कोरोना वायरस से मौत होने की पुष्टि कर दी है।
Read More:
छत्तीसगढ़ में 1 जुलाई से खुलेंगे स्कूलों के ताले, कल से सड़कों पर दौड़ने लगेगी ऑटो व टैक्सियां… लॉकडाउन में राज्य सरकार देने जा रही बड़ी राहत https://t.co/EcCyttg4tD
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 27, 2020
इधर, राजधानी में हुई पहली मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है और पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। फिलहाल युवक के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की पहचान की जा रही है, ताकि उनको भी क्वॉरंटीन किया गया जा सके।
पॉजिटिव मरीजों की संख्या 400 के पार
प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। शुक्रवार को कोरोना से संक्रमित 5 नए मरीजों की पहचान की गई है। इनमें बिलासपुर के 2 और जगदलपुर, महासमुंद व दुर्ग के 1-1 मरीज शामिल हैं। इसके साथ राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 321 हो गई है। जबकि प्रदेश में कोरोना वायरस के संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 400 पार कर चुका है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के व्हॉट्सएप्प ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।