जगदलपुर @ खबर बस्तर। शहर के गोलबाजार इलाके में स्थित एक पटाखा गोदाम में आग लगने से हड़कंप मच गया। घटना आज देर शाम साढ़े 7 बजे की है।
शहर के बीचों बीच व्यस्ततम इलाके में हुई आगजनी की इस घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। दहशत के चलते लोग दुकानों और घरों से निकल गए।
जानकारी के मुताबिक ठाकुर रोड स्थित पटवा पटाखा गोदाम में भीषण आग लगी। पटाखों के विस्फोट और शोर से शहरवासी सकते में आए। आग ने देखते ही देखते इमारत के ऊपरी हिस्से को भी अपने कब्जे में ले लिया।
खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। आगजनी की इस वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की भी पोल खोल कर रख दी है।
बता दें कि शहर की आबादी से दूर पटाखों का भंडारण किया जाना है। इसके लिए प्रशासन द्वारा व्यापारियों को ताकीद भी की गई थी। इसके बावजूद शहर के हृदयस्थल पर पटाखा व्यापारियों ने भारी मात्रा में बारूदों का ढेर इकट्ठा कर रखा है। जो आज हादसे का सबब बना।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।