लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण की वोटिंग होनी है। इसकी तैयारियां जोरशोर से चल रही है। इसी बीच, चुनाव ड्यूटी की ट्रेनिंग में गैर हाजिर कर्मचारियों के लिए बुरी खबर है।
दरअसल, मतदान से पहले हो रहे प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इन कर्मचारियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा इस संबंध में निर्देश दिए गए हैं।
93 कर्मचारियों पर होगी एफआईआर
बता दें कि लखनऊ के जयनारायण पीजी कालेज (केकेसी) में शनिवार को लोक सभा निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न कराने वाले मतदान कार्मिकों का द्वितीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। इस ट्रेनिंग में अनुपस्थित 93 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।
लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने अनुपस्थित कार्मिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने कहा कि मतदान की ट्रेनिंग लेना सभी कार्मिकों के लिए अनिवार्य है। द्वितीय प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 93 सरकारी कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा।
प्रदेश की हॉट सीटों में शामिल है लखनऊ
बताते चलें कि यूपी की राजधानी लखनऊ में 20 मई को वोटिंग होगी। पांचवें चरण में 49 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है, जिसका नोटिफिकेशन 26 अप्रैल को जारी हुआ था।
लखनऊ सीट प्रदेश की सबसे हॉट सीटों में हैं क्योंकि यहां से देश के रक्षा मंत्री और बीजेपी के सीनियर लीडर राजनाथ सिंह फिर से चुनावी मैदान में हैं। उनके सामने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रविदास मेहरोत्रा ताल ठोक रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।