लाॅकडाउन तोड़ने वाले पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज… लोगों को समझाने प्रशासनिक व पुलिस अफसर ने निकाला फ्लैग मार्च
पंकज दाऊद @ बीजापुर। कोरोना की तगड़ी मार झेल रहे पड़ोसी प्रांत तेलंगाना और महाराष्ट्र से सटे भोपालपटनम ब्लाॅक में लाॅकडाउन को तोड़कर दाखिल होने वाले 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी गई है। इन पांचों लोगों को 14 दिनों के लिए होम आइसोेलेशन पर रखा गया है।
सूत्रों के मुताबिक वार्ड क्रमांक 14 रेस्ट हाउस पारा के रहने वाले बसपल्ली अंकुल, बसपल्ली इंदु, बसपल्ली मनीष, अनचेट्टी राजू एवं लक्ष्मी महाराष्ट्र के सिरोंचा गए थे। सिरोंचा भोपालपटनम से 60 किमी दूर है।
Read More:
#छत्तीसगढ़ में एक दिन में सामने आए #COVID19 के 7 नए मामले… कोरबा में मिले हैं सभी संक्रमित मरीज, AIIMS में शिफ्ट करने की तैयारी https://t.co/q01WxG6XUW
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 9, 2020
बताया गया है कि ये पांच लोग इंद्रावती नदी पार कर चुपचाप यहां पहुंचे। सूचना मिलने पर सभी के खिलाफ धारा 188 के तहत एफआईआर दर्ज की गई। फिलहाल, इन्हें 14 दिनों के लिए होम आइसोलेशन पर रखा गया है।
Read More:
लोगों को मुफ्त में मास्क बांट रहा ये परिवार, #COVID19 से बचने लोगों को जागरूक भी कर रहे https://t.co/eL0h0Hnoec
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 10, 2020
बीएमओ डाॅ अजय कुमार रामटेके ने बताया कि तारलागुड़ा पोटा केबिन में पड़ोसी प्रांत से आकर रूकने वालों की संख्या 24 से बढ़कर 38 हो गई है। अभी भी तिमेड़ व तारलागुड़ा में मेडिकल टीम 24 घंटे कैम्प लगाए हुए है।
फ्लैग मार्च निकाल दी समझाईश
इधर, ब्लाॅक मुख्यालय में रविवार को एसडीओपी अभिषेक सिंह, तहसीलदार शिवनाथ बघेल एवं सीईओ एसबी गौतम नगर में निकले और लोगों को लाॅक डाऊन का पालन कड़ाई से करने की समझाईश दी। पुलिस ने नगर में फ्लैग मार्च भी निकाला।
आपको बता दें कि भोपालपटनम इलाका कोरोना के लिहाज से जिले में सबसे ज्यादा जोखिम वाला है क्योंकि ये दो राज्यों से लगा है। ऐसे में प्रशासन अलर्ट है और सीमा पर पुलिस के अलावा स्वास्थ्य विभाग कड़ी नजर रखे हुए है।
अब #Google #News पर भी उपलब्ध है आपका भरोसेमंद न्यूज़ पोर्टल https://t.co/IeJ1NMeX6P
ताजा #खबरों से #अपडेट रहने के लिए हमें #फॉलों करें…https://t.co/S2Ig6D1pJP
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 6, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।