कोंडागांव @ खबर बस्तर। केशकाल में हीरो कंपनी के मोटरसायकल शोरूम में बीती रात भीषण आग लग गई। आगजनी की इस घटना में शोरूम पूरी तरह से जलकर खाक हो गया, वहीं तकरीबन 60 बाइक भी इसकी चपेट में आए हैं।
माना जा रहा है कि शार्ट शर्किट की वजह से आग लगी और देखते ही देखते इसने पूरे शोरूम को अपने आगोश में ले लिया। आगजनी की इस घटना में लाखों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है।
Read More : जब कलेक्टर ने SP को दी पटखनी तो देखते रह गए लोग… कबड्डी के मैदान में दिखा IAS और IPS के बीच रोचक मुकाबला !
बताया जा रहा है कि देर रात करीब 12 बजे मेन रोड़ स्थित हीरो शोरूम में अचानक आग लग गई। आग की लपटें उठती देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घरों से बाल्टियों में पानी लेकर आग बुझाने की कोशिश करने लगे। आग की भयावहता को देखते हुए कोंडागांव व कांकेर से फायर ब्रिगेड को बुलाया गया।
देखिए वीडियो…
घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद दोनों जगहों की गाड़ियां एक साथ मौके पर पहुंची, लेकिन कोंडागांव की फायर ब्रिगेड की गाडी केशकाल पहुँचते ही खराब हो गई। ऐसे में कांकेर की गाड़ी से ही आग बुझाने की कोशिश की गई।
घटना की जानकारी मिलते ही एसडीओपी और नगर पंचायत के सीएमओ भी मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद जब आग पर काबू पाया गया तब तक शोरूम का अधिकांश हिस्सा स्वाहा हो चुका था।
शोरूम के संचालक सलीम आडवानी ने बताया कि आग शार्ट शर्किट के कारण लगी होगी। उन्होंने 75 लाख के नुकसान का अंदेशा जताते केशकाल थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।