सुकमा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर के सुकमा जिले में बैंक अफसर द्वारा ग्राहकों से लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। ग्राहकों के खातों से लाखों रूपए उड़ाने के आरोप में पुलिस ने SBI के फील्ड ऑफिसर को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी फील्ड ऑफिसर विश्वजीत सिसोदिया ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की स्थानीय शाखा में ग्राहकों के साथ बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी कर उनके पैसे सट्टे में उड़ा दिए। मामले का खुलासा उस वक्त हुआ जब ग्राहकों ने ब्रांच में एक के बाद एक शिकायत करनी शुरू की।
जानकारी के अनुसार, एसबीआई के फील्ड अफसर विश्वजीत सिसोदिया ने ग्राहकों को झांसे में लेकर ब्लैंक पोस्ट डेटेड चेक के माध्यम से उनके खातों से लोन की पूरी राशि के अलावा उनकी जमा पूंजी भी आहरित कर ली। यह रकम बाहरी खातों में ट्रांसफर कर पैसे निकाल लिए गए।
जिन ग्राहकों के साथ यह धोखाधडी हुई, उनकी संख्या कई दर्जनों में है। ग्राहकों द्वारा एसबीआई से की गई लिखित शिकायत के बाद हुई जांच में इस बात की पुष्टि हुई है कि फील्ड ऑफिसर ने ग्राहकों के साथ धोखाधड़ी कर 84 लाख रूपए से ज्यादा की रकम निकाली है।
बताया जा रहा है कि धोखाधड़ी का शिकार होने वाले ज्यादातर ग्राहकों ने पर्सनल लोन लिया था। इनमें कुछ व्यवसायी भी शामिल हैं। जिनसे 15 से 20 लाख रुपए लोन देने के बाद उनके हस्ताक्षरित ब्लैंक चेक लिए गए और इसी चेक के जरिये आरोपी ने लोगों के खातों से मोटी रकम पार कर ली।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।