Festival Special Trains, Special Trains, Festival Trains, Indian Railways : भारत में अगले महीने से ही दुर्गा पूजा दीपावली सहित छठ जैसे बड़े त्यौहार का सिलसिला शुरू होने वाला है। इसके साथ ही त्योहारों को ध्यान में रखते हुए भारतीय रेलवे द्वारा बड़ी तैयारी की गई है।
रेल मंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इन त्योहारों पर यात्रियों को घर पहुंचने में किसी भी दिक्कत का सामना न करना पड़े।
इसके लिए 108 ट्रेनों के सामान्य कोच बढ़ाने का फैसला किया गया है। इसके अलावा 6000 से अधिक स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि रेल ने 108 ट्रेनों में सामान्य कोच को बढ़ाने का फैसला किया है।
जिससे त्यौहार के दौरान यात्रियों को अपने घर में पहुंचने की अधिक सुविधा मिल सके। रेल मंत्री ने कहा की त्योहारी सीजन में रेलवे ने 12500 कोचों को मंजूरी दी है, जो विशेष ट्रेनों में जोड़े जाएंगे।
1 करोड़ से अधिक यात्रियों को फायदा
इन कोचों को विशेष ट्रेन में जोड़े जाने का फायदा लगभग 1 करोड़ से अधिक यात्रियों को होगा। इसके साथ ही 2023-24 के दौरान 4429 विशेष श्रेणी चलाई गई थी। अब 2024 25 में इसकी संख्या को बढ़ाकर 5975 किया गया है।
5975 ट्रेन अभी तक अधिसूचित की गई है। ट्रेन टिकट कन्फर्मेशन को लेकर फिलहाल किसी भी तरह की विशेष जानकारी नहीं दी गई है।
बिहार झारखंड के लिए सबसे अधिक ट्रेनों का परिचालन
बता दे की दुर्गा पूजा दीपावली छठ को लेकर पूर्व राज्यों की तरफ जाने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ होती है ऐसे में दिल्ली सहित उत्तर प्रदेश बिहार झारखंड के लिए सबसे अधिक ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा।
दिल्ली जयपुर भोपाल इंदौर मुंबई और अहमदाबाद लुधियाना जैसे शहरों से लोग दिवाली दुर्गा पूजा छठ मनाने के लिए बड़ी संख्या में बिहार झारखंड पश्चिम बंगाल की तरफ लौटते हैं।
इसी कारण से इन ट्रेनों में टिकटों की भारी मांग को देखते हुए कंफर्म टिकट मिलना मुश्किल हो जाता है।
रेलवे द्वारा बड़ी तैयारी
ऐसे में त्यौहार के भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा बड़ी तैयारी की गई है। दिल्ली के रेलवे स्टेशन के बाहर छठ पर्व के दौरान विशेष इंतजाम किए जाते हैं। तंबू लगाकर यहां यात्रियों को ठहरने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
अब एक तरफ जहां रेल मंत्री द्वारा कई हजार विशेष ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। वहीं कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोचों को भी जोड़ा जाएगा। जिससे टिकट कंफर्म होने में किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।