सड़क हादसे में शिक्षिका की मौत… स्कूल में ध्वजारोहण के बाद लौट रही शिक्षिका को ट्रक ने मारी टक्कर, मौके पर तोड़ा दम
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में गणतंत्र दिवस के दिन हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षिका अपने स्कूल में राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद वापस लौट रही थी। इसी दौरान बेकाबू ट्रक ने शिक्षिका की स्कूटी को जोरदार टक्कर मार दी।
सड़क हादसे में जान गंवाने वाली शिक्षिका का नाम रेणु ठाकुर है। 26 जनवरी को हुए इस दर्दनाक हादसे के बाद शोक की लहर दौड़ गई है।
हादसे की सूचना मिलने पर मौके पहुंची पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है और ट्रक को भी जब्त कर लिया है। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के मुताबिक, गुरूवार की सुबह करीब 11 बजे दंतेवाड़ा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका रेणु ठाकुर को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे के वक्त शिक्षिका बायपास मार्ग कतियाररास रेलवे क्रासिंग के पास अपनी स्कूटी को साइड में लगाकर फोन में बात कर रही थी। तभी पीछे से आ रहे ट्रक ने स्कूटी सवार शिक्षिका को अपने चपेट में ले लिया।
शिक्षिका के सिर में चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी और शव को एंबुलेंस में रखकर अस्पताल ले गए।
बताया जा रहा है कि मृतिका शिक्षिका तुड़पारास प्राथमिक शाला में पदस्थ थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर स्कूल में झंडोत्तोलन के बाद वह वापस लौट रही शिक्षिका सड़क हादसे का शिकार हो गई।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।