हत्यारा बाप: घर से उठाकर ले गया और तालाब में फेंक दिया, फिर खुद ही लिखवाई बच्चा गायब होने की रिपोर्ट… YouTube वीडियो देखकर बनाया था मासूम को मारने का प्लान, पुलिस ने ऐसे सुलझाई हत्या की गुत्थी !
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बारसूर इलाके से गायब हुए डेढ़ महीने के बच्चे का हत्यारा उसका सगा बाप ही निकला। इस रहस्यमयी काण्ड की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। मासूम की हत्या के आरोप में पुलिस ने जिस शख्स को गिरफ्तार किया है, वह बच्चे का नाबालिग पिता है।
आरोपी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसी ने अपने नवजात शिशु की हत्या की है। उसने यू ट्यूब विडियो देखकर बच्चे को जान से मारने की योजना बनाई और मासूम को तालाब में फेंक दिया।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी और उसकी पत्नी दोनों नाबालिग हैं। कम उम्र में बच्चा हो जाने की वजह से आरोपी काफी व्यथित था। इसी उधेड़बुन ने उसने अपने बच्चे को तालाब में फेंककर हत्या कर दी और घर से बच्चा गुमने की रिपोर्ट भी पुलिस में दर्ज करा दी।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि 21 मई की रात करीब 09:30 बजे घर में मां के बगल में सो रहे बच्चे को उठाकर वह ले गया और गांव के पास पुलिया के नीचे छुपा दिया। इसके दूसरे दिन वापस आकर बच्चे को पुलिया से निकालकर उपेट जंगल में बने तालाब में फेंक दिया था।
आरोपी ने ऐसे रची साजिश !
बच्चे को तालाब में फेंकने के बाद आरोपी ने इसे गुमशुदगी की घटना साबित करने नई कहानी गढ़ डाली। आरोपी ने खुद ही बारसूर थाने में जाकर अपने बच्चे की घर से गायब होने की रिपार्ट दर्ज कराई।
इतना ही नहीं, आरोपी ने बच्चे पर ढंका हुआ गमछा, कमर में बंधा काला धागा को घर के पास खेत में फेंक दिया और पास में मुर्गी के चूजे को मारकर खून डाल दिया था। जिससे लोगों को लगे कि बच्चे को कोई जंगली जानवर उठाकर ले गया और मारकर खा गया।
इधर, पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए एडिशनल एसपी राजेन्द्र जायसवाल के नेतृत्व में विशेष जांच टीम गठित की थी। पुलिस की टीम ने परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं प्रार्थी के बयानों में विरोधाभाष होने के कारण उससे सघन पूछताछ की, जिसमें नाबालिग पिता के द्वारा अपने बच्चे की हत्या की पुष्टि हुई।
आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने अपराध के दौरान प्रयुक्त हुए मोबाईल एवं अन्य वस्तुए बरामद किया है। हालांकि, तालाब से बच्चे का शव अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है। आरोपी के खिलाफ 302 भादवि एवं अन्य धाराएं जोड़कर विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।