किसानों को मिलेगा दो साल का बोनस, सुशासन दिवस पर विष्णुदेव सरकार का तोहफा
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में किसानों के लिए 25 दिसंबर 2023 का दिन बेहद खास है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती पर विष्णुदेव सरकार प्रदेश के किसानों को 2 साल के धान का बकाया बोनस का भुगतान करेगी।
बता दें कि अटल बिहारी वाजपेई की जयंती के उपलक्ष में छत्तीसगढ़ की सरकार सुशासन दिवस के रूप में मनाने जा रही है।
इस मौके पर सीएम विष्णु देव साय राज्य के किसानों को 2 साल के धान के बकाया बोनस की राशि 3716 करोड रुपए सीधे उनके खाते में ट्रांसफर करेंगे।
सुशासन दिवस के मौके पर अटल बिहारी वाजपेई को आज भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश में याद करेगी।
सभी नगरीय निकायों में सुशासन दिवस के साथ ही निर्वाचित जनप्रतिनिधियों और आम जनता के साथ मिलकर अटल चौक में कार्यक्रम की शुरुआत की जाएगी।
आज अटल बिहारी वाजपेई के जयंती के साथ ही सुशासन दिवस स्थापित करने का प्रदेश भर में संकल्प भी लिया जाएगा।
सुशासन दिवस के अवसर पर राजधानी रायपुर में स्थित नालंदा परिसर छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। यह प्रदर्शनी 25 दिसंबर से 31 दिसंबर तक लगेगी।
इस प्रदर्शनी के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के निर्माता भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई से जुड़ी यादों को स्मृतियां के माध्यम से बताया जाएगा।
इस प्रदर्शनी में छत्तीसगढ़ में केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की झलक दिखाई जाएगी। इसके साथ ही रायपुर के दीनदयाल ऑडिटोरियम में कवि सम्मेलन के माध्यम से अटल बिहारी वाजपेई को याद किया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।