यहां रात में आने वाले शिकारी से किसान हो गए हैं हलाकान, जानिए क्या है माजरा !
पंकज दाऊद @ बीजापुर। इन दिनों जिले के मक्का उत्पादक किसान रात में सक्रिय होने वाले फौजी कीट से परेशान हैं। फौजी कीट यानि फाॅल आर्मी वर्म जिले में कई स्थानों पर मक्के की फसल को रात में चट कर रहा है।
मिंगाचल, चेरपाल समेत कई गांवों में फौजी या सैनिक कीट की समस्या देखने में आई है। इस जीव का जीवनचक्र करीब 60 दिनों का होता है। कृषि वैज्ञानिक अरविंद आयाम ने बताया कि ये कीट ना केवल खरीफ और रबी बल्कि जायद फसलों को भी काफी नुकसान पहुंचाते हैं। जब मक्के का पौधा डेढ़ से दो फीट का होता है, तब ये कीट इस पर अटैक करते हैं।
Read More:
#Lockdown तोड़ने वाले पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज… लोगों को समझाने प्रशासनिक व पुलिस अफसर ने निकाला फ्लैग मार्चhttps://t.co/AELwcjN6ix
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 13, 2020
बताया गया है कि ये लार्वा ही है जो 14 से 22 दिनों तक पौधे को चट करता रहता है। ये लार्वा उपर से पौधे के तने को नुकसान पहुंचाता है और ये तने के भीतर घुस जाता है। ये पत्ती से लेकर जड़ तक पौधे को हानि पहुंचाता है। इससे पौधे की बढ़वार प्रभावित होती है।
ये कीट दिन में लगभग निष्क्रिय रहता है लेकिन रात में सक्रिय हो जाता है। ये समस्या दो साल से देखी जा रही है। इसके लिए कीटनाशक फर्टेरा एवं कोरोजन का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।
ऐसा है इसका जीवनचक्र
तितली एक बार में 50 से 200 अण्डे जमीन पर देतीे है। दो से तीन दिन में इससे लार्वा निकलता है और ये 14 से 22 दिनों तक मक्के के पौधे में रहता है। ये तने के जरिए जड़ तक और फिर मिट्टी तक प्यूपा बनकर पहुंच जाता है। प्यूपा जमीन में आठ से 30 दिनों तक रहता है। फिर इससे तितली निकलती है, और इसका जीवनकाल 10 दिनों का होता है।
Read More:
कोरोना ब्रेकिंग: सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना हुआ अनिवार्य, सरकार ने जारी किया आदेश… बिना मास्क के दिखे तो होगी कार्रवाई! https://t.co/YWNpLJoZYP
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) April 11, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।