CRPF जवानों के परिजन आए और चुपचाप घर में रहने लगे… मोहल्ले वालों की शिकायत पर किया गया क्वारेंटाइन
पंकज दाऊद @ बीजापुर। सीआरपीएफ की 168 बटालियन के दो जवानों के परिवार तमिलनाडु और सीमांध्र से बीती रात जिला मुख्यालय आए और किसी को बिना बताए वे डारापारा में किराए के मकान में घुस गए। मोहल्ले वालों की शिकायत पर उन्हें क्वारेंटाइन किया गया।
सूत्रों के मुताबिक एक जवान बीती रात को ही अपनी पत्नी के साथ तमिलनाडु के तेनगादी से लौटा। वह एक माह पहले अवकाश पर गया था। इसी तरह उसके बगल में ही किराए पर रहने वाले सीआरपीएफ के एक अन्य जवान की मां और पत्नी भी कल सीमांध्र के चित्तूर जिले से ही यहां आए।
Read More:
ट्रांसफर ब्रेकिंग: स्कूल शिक्षा विभाग में 5 अफसरों का तबादला, 3 जिले के बदले गए DEO… देखिए ट्रांसफर लिस्ट https://t.co/AKTwaq7YwJ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 31, 2020
बताया गया है कि इस जवान की ड्यूटी अभी मुख्यालय में ही है। छुट्टी से लौटने के बाद इस बात की खबर दोनों जवानों ने मेडिकल टीम को नहीं दी। सुबह मोहल्ले के लोगों को शक हुआ तो ये बात पार्षद लक्ष्मण कड़ती को बताई।
Read More:
महारानी हॉस्पिटल में कोरोना की दस्तक, स्टोर कीपर और एक्सरे ऑपरेटर की रिपोर्ट आई पॉजिटिव… परिजन भी निकले संक्रमित https://t.co/2UWSWyUNpl
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 31, 2020
पार्षद लक्ष्मण कड़ती ने इस बात की जानकारी पालिका अध्यक्ष बेनहूर रावतिया को दी। इसके बाद बेनहूर रावतिया एवं लक्ष्मण कड़ती सुबह पहुंचे और दोनों ही परिवार के लोगों से पूछताछ की। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी गई।
होम क्वारेंटाइन का आग्रह ठुकराया
मेडिकल टीम जब पहुंची, तो तमिलनाडु से लौटे एक जवान ने उनसे होम क्वारेंटाइन करने का आग्रह किया लेकिन टीम ने इस बात से इंकार किया और क्वारेंटाइन सेंटर आने कहा। उन्हें सांस्कृतिक भवन स्थित क्वारेंटाइन सेंटर में 14 दिनों के लिए रखा जाएगा। ज्ञात हो कि अभी कोविड-19 हाॅस्पिटल में 32 मरीज भर्ती हैं। 30 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
Read More:
लाल भाजी नहीं खा सके नक्सली, पुलिस आई तो भाग निकले https://t.co/Vdt9XiTnS0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 31, 2020
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।