नक्सली हमले का वीडियो आया सामने, यहां देखिए घटनास्थल की Exclusive तस्वीरें
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने सुरक्षाबल के जवानों को निशाना बनाते हुए बड़ा हमला किया है। अरनपुर के पास हुए आईईडी ब्लास्ट में डीआरजी के 10 जवान और एक सिविलियन की शहादत हुई है।
बता दें कि बुधवार की दोपहर नक्सलियों ने डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) के जवानों को ले जा रहे एक वाहन को आईईडी ब्लास्ट कर उड़ा दिया। इस हमले में डीआरजी के 10 जवान शहीद हो गए हैं। वहीं वाहन के ड्राइवर की भी इस हमले में मौत हो गई है।
Read More :-
बालीवुड से आई बुरी खबर : अभिषेक बच्चन पर टूटा दुखों का पहाड़, रोते हुए पहुंची जया बच्चन, इस मशहूर हस्ती का निधन https://t.co/jfdOC7uvkL
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 25, 2023
दंतेवाड़ा के अरनपुर में हुए नक्सली हमले की तस्वीरें और वीडियो सामने आई है। हम आपको दिखा रहे हैं घटनास्थल की वीडियो, जहां नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी ब्लास्ट में 10 जवानों की शहादत हुई।
दंतेवाड़ा नक्सली हमले का Video आया सामने, खौफनाक मंजर देख हो जाएंगे हैरान ! pic.twitter.com/476OIHzOYT
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 26, 2023
वीडियो और तस्वीरों में देख सकते हैं कि नक्सलियों द्वारा किए गए शक्तिशाली आईईडी ब्लास्ट से सड़क पर काफी गहरा गड्ढा बन गया है। मौके पर जवान सर्चिंग करते दिख रहे हैं।
तस्वीरों में देखा जा सकता है कि आईईडी ब्लास्ट में गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। वाहन का इंजन और अन्य पुर्जे काफी दूर जंगल में बिखरे नजर आ रहे हैं।
#Naxal_Attack का Video आया सामने, खौफनाक मंजर देख हो जाएंगे हैरान ! pic.twitter.com/ua6x4OXjrh
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 26, 2023
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सली हमले पर सख्त प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि नक्सलियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा और नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की कार्रवाई की जाएगी।
अंतिम दौर में लड़ाई
सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा है कि यह घटना दुखद है। जो जवान शहीद हुए हैं उनके परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।
यह लड़ाई अंतिम दौर में चल रही है और नक्सलियों को किसी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। हम योजनाबद्ध तरीके से नक्सलवाद को खत्म करेंगे।
दंतेवाड़ा हमले को लेकर प्रदेश के राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन ने कहा है कि नक्सलियों के राष्ट्र विरोधी मंसूबे कामयाब नहीं होंगे, केन्द्र-राज्य सरकार मिलकर नक्सलवाद को ख़त्म करने कटिबद्ध हैं।
दंतेवाड़ा जिला में 10 जवानों की शहादत पर अपनी संवेदना जाहिर करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा है कि इस घटना पर गहन दुःख व्यक्त करता हूं।
घटना की जितनी निंदा की जाए कम है, शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि देते हैं, हम सबको आगे बढ़कर इस दिशा में काम करने की जरूरत है।
Read More :-
दंतेवाड़ा नक्सली हमला : ऑपरेशन से लौट रहे थे जवान तभी हुआ धमाका, बस्तर IG सुंदरराज ने हमले पर दिया ये बयान !https://t.co/u1BRgUYYD8
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 26, 2023
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।