सुकमा मुठभेड़ की EXCLUSIVE तस्वीरें…जवानों को एम्बुश में फंसाकर नक्सलियों ने पहाड़ी से चलाई गोलियां…जवानों को संभलने का मौका तक नहीं मिला!
सुकमा/दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों ने खूनी खेल खेला है। शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए हैं। सर्चिंग पर निकली पार्टी ने रविवार को घटनास्थल से शहीद जवानों के शव बरामद किए।
जानकारी के मुताबिक, टॉप नक्सली लीडर हिड़मा, नागेश समेत कई बड़े नक्सली नेताओं की मौजूदगी की सूचना पुलिस को मिली थी। इस इनपुट के आधार पर सीआरपीएफ, एसटीएफ और डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व फोर्स) के करीब 550 जवान सर्चिंग के लिए निकले थे।
सर्चिंग से वापसी के दौरान शनिवार की दोपहर नक्सलियों ने एंबुश लगाकर जवानों को फंसा लिया और पहाड़ी से अंधाधुध फायरिंग शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि जवानों और नक्सलियों के बीच करीब साढ़े 3 घंटे तक मुठभेड़ चली।
Read More:
#सुकमा नक्सली #हमले में 17 जवान #शहीद, AK 47 व UBGL समेत 15 हथियार भी लूटकर ले गए नक्सली https://t.co/xaqm9pY539
— Khabarbastar.in (@khabarbastar) March 22, 2020
गोलीबारी खत्म होने के बाद कुछ बाद अलग-अलग समूह में कैंप वापस लौटे। वहीं इस मुठभेड़ में कई जवान जख्मी भी हुए।
बता दें कि नक्सली हमले के बाद शनिवार की शाम से 17 जवान लापता थे। वहीं 15 घायल जवानों को एयरलिफ्ट कर रायपुर रेफर किया गया। जिनका इलाज रामकृष्ण केयर अस्पताल में चल रहा है।
ये जवान हुए शहीद
राज्य सरकार द्वारा जारी सूची के मुताबिक इस हमले में डीआरजी के 12 और एसटीएफ के 5 जवान शहीद हुए हैं। इनमें डीआरजी के हेमंत दास मानिकपुरी, गंधम रमेश, लिबरु राम बघेल, सोयम रमेश, उइके कमलेश, पोडियम मुत्ता, धुरवा उइका, वंजाम नागेश, मड़कम्म मासा, मड़कम हिड़मा, नितेंद्र बंजामी पोडियम लखमा शामिल है।
ये खबर आपके काम की है…
सुकमा स्वास्थ्य विभाग में 136 पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन https://t.co/gm4iEbayLf
— Jobs Dekho (@jobs_dekho) March 15, 2020
वहीं एसटीएफ के 5 शहीद जवानों में गीतराम राठिया, रायगढ़, नारद निषाद- बालोद, हेमंत पोया- कांकेर, अमरजीत खलको- जशपुर और मड़कम बुच्चा निवासी सुकमा शामिल हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।