पंकज दाऊद @ बीजापुर। इंद्रावती टाइगर रिजर्व के प्रभारी उप संचालक एमके चौधरी तबादला आदेश आने के बाद से एक सप्ताह से कार्यालय से नदारद हैं और इसकी सूचना किसी को नहीं है। इधर, नए उप संचालक अशोक पटेल ने एकतरफा चार्ज ले लिया है लेकिन चार सरकारी वाहनें स्थांतरित प्रभारी उप संचालक के पास होने से कामकाज पर असर पड़ना स्वाभाविक है।
सूत्रों के मुताबिक इंद्रावती टाइगर रिजर्व के प्रभारी उप संचालक एमके चौधरी का तबादला आदेश 23 अगस्त को राजधानी से जारी हुआ। उनके साथ ही बीजापुर सामान्य वन मण्डल के एसडीओ अशोक पटेल का तबादला आदेश भी जारी हुआ। उन्हें इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक का प्रभार दिया गया।
अशोक पटेल ने 28 अगस्त को चार्ज ले लिया लेकिन तब एमके चौधरी कार्यालय में नहीं थे। इस वजह से अशोक पटेल को एकतरफा चार्ज लेना पड़ा। खबर है कि अभी चार सरकारी वाहनें पूर्व उप संचालक के बंगले में खड़ी हैं।
ये बात भी सुर्खियां बनी हैं कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व में व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है और इसकी लीपापोती की तैयारी की कवायद में पूर्व उप संचालक लगे हुए हैं। समझा जाता है कि वे तबादला रूकवाने की जुगत में हैं। ये बात भी जोर पकड़ने लगी है कि भैरमगढ़ वन भैंसा अभयारण्य में भी बडे स्तर पर घोटाला हुआ है।
सबसे आश्चर्यजनक बात तो ये है कि इंद्रावती टाइगर रिजर्व में उप संचालक के पद पर रहते एमके चौधरी वन भैंसा अभयारण्य के भी एसडीओ थे। बताया जा रहा है कि भैरमगढ़ रेंज का प्रभार फिलहाल फारेस्टर रामायण मिश्रा के पास है। सीसीएफ के आदेश पर उन्हें रेंज का प्रभार दिया गया है। नियमतः फारेस्टर को रेंजर का प्रभार नहीं दिया जा सकता है।
रायपुर नहीं जगदलपुर से हुआ ये आदेश
बीजापुर सामान्य वन मण्डल के आवापल्ली रेंज के रेंजर सर्वजीत सिंह का तबादला सीसीएफ डाॅ बीपी नोन्हारे ने इंद्रावती टाइगर रिजर्व के मद्देड़ बफर में किया है। डाॅ नोन्हारे का भी तबादला हो गया है। जहां रेंजरों का तबादला वन मंत्री की अनुशंसा से होता है तो आखिर सीसीएफ ने यहां तबादला कैसे किया। इसमें बड़े लेनदेन की बू आ रही है।
इस बारे में नए उप संचालक अशोक पटेल का कहना है कि पूर्व उप संचालक एमके चौधरी कहां गए हैं, इस बारे में उन्हें नहीं पता है। शासन के आदेश का पालन करते उन्होंने प्रभार ले लिया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।