एक ही दिन में बच्चा पैदा नहीं होता, तो बैंक कैसे खुलेगा..? बातों-बातों में ये क्या बोल गए मंत्री कवासी लखमा !
जगदलपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के आबकारी मंत्री कवासी लखमा अपनी बेबाक बयानबाजी के लिए जाने जाते हैं। वे बातों-बातों में कई बार ऐसी बात बोल जाते हैं, जो विवादों को जन्म दे देती है।
ऐसा ही एक मामला जगदलपुर में सामने आया, जब मंत्री जी की जुबान एक बार फिर फिसल गई।
दरअसल, बस्तर जिला सहकारी केंद्रीय मर्यादित बैंक के नवनियुक्त अध्यक्ष के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत करने मंत्री कवासी पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद जब पत्रकारों ने उनसे बैंक खोलने की मांग पर सवाल किया तो कवासी लखमा ने मजाकिया अंदाज में कह दिया, ‘एक ही दिन में बच्चा पैदा होता है क्या।‘
मंत्री लखमा ने कहा कि एक ही दिन में बच्चा भी पैदा नहीं होता है तो बैंक कैसे खुलेगा। उन्होंने उल्टे सवाल किया, ‘शादी के बाद एक बार में बहू से बात करोगे क्या? तो फिर बैंक कैसे खुलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रक्रिया चल रही है। कमिश्नर, कलेक्टर से लेकर विधायक इस काम में लगे हुए हैं।
बता दें कि कवासी लखमा के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। कई लोग इस वीडियो के मजे उठा रहे हैं तो कईयों को मंत्री जी का ये अंदाज नहीं भा रहा है। भाजपा ने तो मंत्री लखमा के इस बयान को बदजुबानी बताया है।
क्या है पूरा मामला
जगदलपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे आबकारी मंत्री कवासी लखमा पत्रकारों से भी मुखातिब हुए। इस दौरान उनसे पूछा गया कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बस्तर दौरे में 16 नए बैंक खोलने की घोषणा की थी। ये बैंक कब तक खुलेंगे?
देखिए वीडियो…
एक दिन में बच्चा होगा क्या.! ये क्या बोल गए मंत्री Kawasi Lakhma… pic.twitter.com/vBXpslVjih
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 18, 2022
इस सवाल का जवाब देते लखमा ने बातों-बातों में कह दिया कि एक ही दिन में बच्चा भी पैदा नहीं होता, तो बैंक कैसे खुलेगा। प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि सिर्फ 16 बैंक ही नहीं, और भी कई खोले जाएंगे। उसके लिए थोड़ा समय लगेगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।