Employees News, Employees Salary, Salary payment, Employees Salary payment : कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर हैं। उन्हें महीने की पहली तारीख को ही वेतन का भुगतान किया जाएगा। इसके लिए आदेश जारी किए गए हैं।
पहले कर्मचारियों को 12 तारीख तक वेतन का भुगतान किया जाता था। जिसके कारण कई बार कर्मचारियों को आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ता था।
इसका लाभ 40000 से अधिक कर्मचारी-अधिकारी वर्ग को होगा। उन्हें हर महीने की पहली तारीख को वेतन का भुगतान किया जाएगा।
Employees Salary : वेतन की लेट लतीफ पर नाराजी जाहिर
इससे पहले भी कई बार कलेक्टर द्वारा वेतन की लेट लतीफ पर नाराजी जाहिर की जा चुकी है। इसके साथ ही अफसर को हिदायत भी दी गई थी। अब जिला कोषालय द्वारा तैयारी पूरी कर ली गई है। जनवरी का वेतन फरवरी की पहली तारीख को ही कर्मचारियों के खाते में अंतरित की जाएगी।
Employees Salary : वेतन 10 से 12 तारीख तक खाते में पहुंच रहे
दरअसल जिले में 19960 नियमित अधिकारी कर्मचारी सरकारी विभाग में कार्यरत है। इसके अलावा संविदा और दैनिक वेतन भोगी मिलकर भी कर्मचारियों की संख्या 30000 से अधिक है। जिला कोषालय द्वारा हर महीने के वेतन जारी किए जाते हैं लेकिन कई विभागों में अधिकारियों को लगातार वेतन के बिल देरी से दिए जा रहे हैं। उनके वेतन 10 से 12 तारीख तक उनके खाते में पहुंचते हैं।
Employees Salary : समय पर वेतन का भुगतान
इसके बाद अब जिला कलेक्टर द्वारा इस मामले का संज्ञान लिया गया है। वही टाइमलाइन मीटिंग के दौरान इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए समय पर जिला कोषालय देयक बिल लगाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान किया जा सके। विभागीय सूत्रों के अनुसार कलेक्टर ने जिले में ऐसे लेट लतीफ कई विभाग प्रमुखों के प्रति सख्ती दिखाई है।
Employees Salary : फरवरी से पहले तारीख को कर्मचारियों के खाते में जायेगा वेतन
भोपाल कलेक्टर के इस निर्देश के बाद अब कर्मचारियों को समय पर वेतन का भुगतान किया जा सकेगा। इस मामले में भोपाल जिला कोषालय अधिकारी विक्रम छिरोलिया का कहना है कि सभी आहरण संवितरण अधिकारियों को समय पर वेतन से संबंधित देयक कोषालय भेजने के लिए कहा गया है। तैयारी पूरी कर ली गई है। फरवरी से पहले तारीख को ही कर्मचारियों के खाते में वेतन भेजी जाएगी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।