Employees Salary, Salary Payment, Arrears Payment, Employees Salary Payment : हाई कोर्ट द्वारा कर्मचारियों के हित में महत्वपूर्ण फैसला लिया गया है। इसमें वेतन के साथ एरियर भुगतान के निर्देश दिए गए हैं। ऐसे में अब अगर प्राइमरी स्कूल में हेड मास्टर की ड्यूटी कर रहे सीनियर टीचर को हेड मास्टर पद का वेतन दिया जाएगा। साथ ही एरियर समेत उन्हें भुगतान के निर्देश दिए गए हैं।
इन शिक्षकों ने इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसमें अपर प्राइमरी स्कूल में सीनियर टीचर कई वर्षों से कार्यरत होने के बावजूद उन्हें हेड मास्टर की सैलरी का भुगतान नहीं किया जा रहा था।
Pensioners Pension : पेंशनर्स के लिए अच्छी खबर, जल्द खाते में आएगी पेंशन की राशि, प्रक्रिया शुरू
वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा
हेड मास्टर की ड्यूटी करने वाले सीनियर टीचर को उनके संपर्क से वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा था। दाखिल याचिका को मंजूर करते हुए मामले की सुनवाई की गई। मामले के अनुसार अन्य शिक्षकों की नियुक्ति सहायक अध्यापक के रूप में हुई थी।
प्रदेश सरकार ने किया याचिका का विरोध
बाद में वह अपर प्राइमरी स्कूल में सीनियर टीचर पद पर काम कर रहे थे। इन शिक्षकों का कहना है कि स्कूल में हेड मास्टर की नियुक्ति न होने के कारण उनसे हेड मास्टर का काम लिया जा रहा है। लेकिन वेतन टीचर का ही दिया जा रहा है। याचिका में स्पष्ट किया गया है कि वह हेड मास्टर के तौर पर 31 मई 2014 से काम कर रहे हैं।
प्रदेश सरकार की तरफ से याचिका का विरोध किया गया और कहा गया की हेड मास्टर का पद उन्हीं को दिया जा सकता है। जिनका हेड मास्टर के पद पर नियमित चयन हुआ हो लेकिन इन लोगों का नियमित चयन नहीं हुआ है। इस कारण उन्हें हेड मास्टर पद का वेतन नहीं दिया जा सकता है। भले ही उनसे हेडमास्टर पद का काम लिया जा रहा हो।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा संबंध में आदेश जारी
कोर्ट ने सरकार के दलील को इनकार करते हुए सुप्रीम कोर्ट द्वारा संबंध में जारी आदेश का हवाला देते हुए महत्वपूर्ण आदेश दिया। इसके साथ ही कहा गया है कि हेड मास्टर पद पर काम कर रहे शिक्षकों को हेड मास्टर पद पर कार्य करने की तिथि से एरियर समेत वेतन का भुगतान किया जाए। कोर्ट के आदेश पर शिक्षकों के वेतन में बड़ा इजाफा होगा। साथ ही उन्हें बड़ी एरियर राशि का भी भुगतान किया जाएगा।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।