Employees Salary Benefit : कर्मचारियों के लिए बड़ा फैसला लिया गया है। परिवहन निगम और इंडियन बैंक के मध्य परिवहन निगम के कर्मचारियों के वेतन खाता इंडियन बैंक में खोले जाने पर बैंक द्वारा बीमा अधिकारी की सुविधा उपलब्ध कराई जाने की जानकारी दी गई है।
इसके लिए कार्यक्रम में MoU साइन किया गया है।परिवहन मंत्री ने कहा कि परिवहन सेवा एक रिस्की सेवा है।ऐसे में हजारों कर्मचारियों के लिए यह MoU काफी लाभदायक साबित होने वाला है।
कर्मचारियों को टर्म लाइफ पॉलिसी का लाभ
मंत्री ने कहा कि कोई नहीं चाहता कि उनके परिवार का कोई भी व्यक्ति मृत्यु का शिकार हो लेकिन ऐसी स्थिति में परिवार संकट में ना आए। इसके लिए बैंक ने एक आत्मविश्वास पैदा करने की कोशिश की है। ऐसे में अब परिवहन कर्मचारियों को टर्म लाइफ पॉलिसी का लाभ दिया जाएगा।
परिजन को एक करोड रुपए का बीमा कवर
दुर्घटना की स्थिति में मृतक के परिजन को एक करोड रुपए का बीमा कवर मुहैया कराया जाएगा। एक्सीडेंटल केस में 10 लाख रुपए तक की सहायता राशि बेटी की शादी के लिए और 10 लाख रुपए तक की सहायता मृत्यु के पश्चात मृतक को हायर एजुकेशन के लिए बैंक द्वारा उपलब्ध कराई जाएगी। ग्राहक बैंक की इस पॉलिसी का भी लाभ ले सकते हैं।
वही उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री ने अवसर पर व्हीकल लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस और पैनिक बटन का भी बटन दबाकर शुभारंभ किया है।अब घर बैठे लोग बसों के लोकेशन जान सकेंगे और उसी के अनुसार अपने परिजन को लेने स्टेशन पहुंच सकेंगे। आकस्मिक स्थिति में पैनिक बटन दबाकर इमरजेंसी सेवा भी प्राप्त की जा सकेगी।
वर्दी के लिए 1800 रुपए का चेक
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा लगातार कर्मचारियों और आम जनता के लिए महत्वपूर्ण सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार का प्रयास है कि अधिक से अधिक अत्यधिक सेवाएं लोगों को उपलब्ध कराई जाए। जिससे चालक और परिचालक को वर्दी के लिए 1800 रुपए का चेक दिया गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।