New pay Commission: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें बड़े हुए वेतन सहित भत्ते और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा। इसके लिए एलजी द्वारा विभाग को संबंधित लाभ देने के निर्देश दिए गए हैं।
वेतन में बड़ी वृद्धि का अनुमान
इतना ही नहीं LG ने स्पष्ट किया है कि इस आकलन और मामले में देरी का कारण बनने वाले अधिकारी कर्मचारियों पर 15 दिन के भीतर कार्रवाई की जाए।
नए वेतन आयोग का लाभ देने के साथ ही कर्मचारियों के वेतन सहित भत्ते और अन्य सुविधाओं में वृद्धि होगी।
इसके साथ ही उन्हें नए वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा। जिसके साथ उनके वेतन में बड़ी वृद्धि का अनुमान लगाया जा रहा है।
7वें वेतन आयोग के लाभ देने के निर्देश
दिल्ली के रसोइयों के वेतन अब बढ़ाने वाले हाईकोर्ट के निर्देश के बाद दिल्ली के LG सक्सेना ने समाज कल्याण विभाग को रसोइयों को सातवें वेतन आयोग के लाभ देने के निर्देश दिए।
दिल्ली सरकार में कार्यरत रसोइया 2014 से सातवें वेतन आयोग को लेकर संघर्ष कर रहे थे।
सरकार की मांग खारिज
इस मामले में फरवरी 2016 में केंद्रीय प्रशासनिक अधिकरण ने रसोइयों के पक्ष में फैसला सुनाया था लेकिन दिल्ली सरकार द्वारा इस मामले को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई थी।
जिसके बाद हाईकोर्ट ने सरकार की मांग को खारिज कर दिया था और जनवरी 2023 में रसोइयों के पक्ष में फैसला सुनाया था।
बावजूद इसके अब तक हाई कोर्ट के निर्देश का पालन नहीं किया गया। जिस पर अब LG ने सख्ती बढ़ाई है। इसके साथ उन्होंने हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर की है।
जिसके बाद फाइल दिल्ली सरकार ने जनवरी 2024 को उपराज्यपाल के पास मंजूरी के लिए भेजी थी। जिस पर मोहर लग गई है।
ऐसे में अब कर्मचारियों को नए वेतन आयोग का लाभ दिया जाएगा। बता दे हाई कोर्ट ने विभाग May 2014 से प्रभावित सातवें केंद्रीय वेतन आयोग वेतन मैट्रिक्स के 6 में संशोधित वेतनमान देने के निर्देश दिए गए थे।
कहा गया था कि रसोईया पद पर कार्य कर्मचारियों के संबंध में आदेश जारी किए जाए।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।