केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार द्वारा उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है। इस सम्बन्ध में आदेश भी जारी कर दिए गए है। जारी किए गए आदेश का लाभ उन्हें 1 जुलाई से उपलब्ध कराया जाएगा। ऐसे में उनके महंगाई भत्ते सहित वेतन में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी।
बता दे की साल की दूसरी छमाही के लिए केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृद्धि की जानी है। इससे पहले सीपीएसई के बोर्ड स्तर के कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को बढ़ाया गया है।
इतना बढ़ा DA
कर्मचारियों के लिए रक्षा मंत्रालय द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। जारी किए गए आदेश के तहत कर्मचारियों की महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2024 से बढ़ोतरी की गई है। उनके महंगाई भत्ते को बढ़ाकर 436.5 प्रतिशत किया गया है।
इन्हें मिलेगा लाभ
महंगाई भत्ते की संशोधित दर कर्मचारियों को उनके मूल वेतन पर उपलब्ध कराई जाएगी।
ऐसे में सेंट्रल पब्लिक सेक्टर एंटरप्राइजेज के बोर्ड लेवल और बोर्ड लेवल से नीचे के कर्मचारियों और सुपरवाइजर को आईडीए का भुगतान किया जाएगा।
सीपीएसई के कर्मचारी और सुपरवाइजर सहित बोर्ड स्तर के वैसे कर्मचारी, जिनके वेतनमान 1997 के तहत उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्हें इस बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ उपलब्ध कराया जाना है।
यह भी पढ़ें:
वेतन में 1500 से 8000 रूपए तक का इजाफा
1 जुलाई से इस लागू किए जाने पर अगस्त में उन्हें बढे हुए वेतन का लाभ दिया जाएगा। उनके महंगाई भत्ते उनके मूल वेतन पर उपलब्ध कराए जाएंगे।
ऐसे में कर्मचारियों के वेतन में 1500 से 8000 रूपए तक का इजाफा निश्चित माना जा रहा है। आईडीए के भुगतान के साथ ही कर्मचारियों के खाते में बड़ी राशि देखी जाएगी।
यह भी पढ़ें:
खाते में आएगी इतनी राशि ‘
कर्मचारियों को जुलाई के वेतन के साथ बढे हुए महंगाई भत्ते का लाभ मिलने से उनके खाते में 35000 से 42000 रूपए तक भेजी जा सकते हैं।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।