कलेक्टर दीपक सोनी को दी गई भावभीनी विदाई, स्मृति चिन्ह किया गया भेंट… सोनी बोले- दंतेवाड़ा को आगे बढ़ाने में सभी का सहयोग मिला
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दंतेवाड़ा कलेक्टर दीपक सोनी को कोंडागांव जिला स्थानांतरण होने पर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंटकर भावभीनी विदाई दी गई एवं नव पदस्थ कलेक्टर विनीत नंदनवार का स्वागत किया गया।
उल्लेखनीय है कि आईएएस दीपक सोनी ने दंतेवाड़ा जिले में 28 मई 2020 को कलेक्टर के पद पर कार्यभार ग्रहण किया था। उन्होने अपने दो साल के कार्यकाल के दौरान अपने नवाचारों के जरिए जिले को एक नई पहचान दिलाई है।
कार्यक्रम में दीपक सोनी ने अपने कार्यकाल में कार्यों के सफल क्रियान्वयन में अधिकारी/कर्मचारियों तथा जिलेवासियों के सहयोग के लिए कृतज्ञता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि दंतेवाड़ा में मेरे दो साल के कार्यकाल के दौरान यहां सभी विभाग के अधिकारियों से पूरा सहयोग मिला है।
सोनी ने कहा कि दंतेवाड़ा में किए गए नवाचार को देशभर में सराहा गया। इसमें पूरे जिले के कार्यों अधिकारी व कर्मचारियों का पूर्ण सहयोग रहा। सभी ने टीम भावना के साथ कार्य किया। जिले में मेरे कार्यकाल को 25 महीने बीत गए जिसका आभास नहीं हुआ।
नवपदस्थ कलेक्टर विनीत नंदनवार ने कहा कि पूर्व कलेक्टर सोनी के द्वारा किये गए कार्यों से मुझे प्रेरणा मिली है। नंदनवार ने सोनी को कोंडागांव कलेक्टर के पद पर पदस्थ होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। वहीं जिले के सभी अधिकारियों ने पूर्व कलेक्टर दीपक सोनी के साथ किए गए कार्यों के अनुभव को साझा किया।
इस अवसर पर वनमंडलाधिकारी संदीप बलगा, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, एसडीएम शिवनाथ बघेल, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, सभी जिलाधिकारीगण, कार्यालय के सभी अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।