रायपुर @ खबर बस्तर। निर्वाचन आयोग ने बस्तर के चित्रकोट विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है। इस सीट पर आगामी 21 अक्टूबर को मतदान होगा, वहीं 24 अक्टूबर को नतीजे घोषित किए आएंगे।
उपचुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से बस्तर में आदर्श आचार संहिता भी लागू हो गई है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में विधानसभा की दो सीटों दंतेवाड़ा और चित्रकोट में उपचुनाव होने हैं। दंतेवाड़ा में 23 सितंबर को मतदान होगा।
दंतेवाड़ा सीट भाजपा विधायक भीमा मंडावी की नक्सली हमले में शहादत के बाद खाली हुई थी, जबकि चित्रकोट विधायक दीपक बैज के बस्तर से सांसद चुने जाने के बाद यहां उपचुनाव होना है। बता दें कि इसी साल 4 जून को दीपक बैज ने चित्रकोट विधानसभा से अपना इस्तीफा दे दिया था।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… सेल्फी-सेल्फी खेल रहे कार्यकर्ता !
इस सीट पर दीपक बैज ने पिछले दो चुनावों में जीत दर्ज की। साल 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में दीपक बैज ने भाजपा के बैदुराम कश्यप को 12 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था। इसके बाद 2018 के चुनाव में भी दीपक ही यहां से विधायक बने।
Read More : तबादले के बाद से इंद्रावती टाइगर रिजर्व के उप संचालक गायब..? नए डिप्टी डायरेक्टर ने एकतरफा लिया प्रभार
इसके बाद अप्रैल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने उन्हें बस्तर सीट से सांसद की टिकट दी और वे इस चुनाव में भी विजयी हुए। उनके सांसद बनने के बाद चित्रकोट सीट खाली हुई और अब उपचुनाव में उनकी पत्नी भी यहां से टिकट की प्रबल दावेदार है।
बता दें कि उपचुनाव में कांग्रेस यहां अपनी सीट बचाने उतरेगी, वहीं भाजपा के सामने इस सीट को जीतकर बस्तर में अपनी नाक बचाने की चुनौती है।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।