Pitra Paksh 2024, Ekadashi 2024, Indira Ekadashi 2024, Pitra Upay 2024 : इन दोनों पितृपक्ष चल रहे हैं। पितरों के नाम का श्राद्ध कर्म और दान तर्पण का विधान शास्त्रों में बताया गया है। शास्त्र पुराण के मुताबिक पितृ पक्ष में दान के साथ तर्पण करने से पितृ प्रसन्न होते हैं।
गरुड़ पुराण के अनुसार एकादशी का व्रत रखने वाले व्यक्ति की मृत्यु अगर एकादशी के दिन हो जाए तो उसकी आत्मा सीधे स्वर्ग लोक में जाती है और व्यक्ति जन्म मरण के बंधन से मुक्त होकर मोक्ष को प्राप्त करता है।
हालांकि एकादशी के दिन मृत्यु होने वाली आत्मा को स्वर्ग लोक में भूखा रहना पड़ता है। इसके पीछे की कहानी बेहद दिलचस्प है।
मृत आत्मा अपने परिजनों के बीच भटकती रहती है
गरुड़ पुराण समेत अन्य पुराण के मुताबिक जब किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो यमदूत आत्मा को अपने साथ ही लेकर जाते हैं। जहां उसके पाप और पुण्य के कर्मों का लेखा-जोखा होता है।
24 घंटे बाद ही आत्मा को उसके घर वापस छोड़ देते हैं। यमदूत द्वारा छोड़े जाने के बाद मृत आत्मा अपने परिजनों के बीच भटकती रहती है और परिजनों को पुकारती है।
आत्मा करती है अपने शरीर में प्रवेश की कोशिश
कोई भी उस आत्मा को सुन नहीं पाता है और परिजनों को रोते देख आत्मा फिर से अपने शरीर में प्रवेश की कोशिश करती है। जिसके लिए उसे खासी मेहनत करनी पड़ती है लेकिन यमदूत के पाशे में बंधे होने के कारण आत्मा ऐसा कर पाने में असक्षम होती है।
एकादशी के दिन जिस व्यक्ति की मृत्यु होती है उसे सीधे स्वर्ग लोक में भेजा जाता है लेकिन उसको वहां पर उस दिन भूखा रहना पड़ता है।
गरुड़ पुराण के अनुसार एकादशी के दिन स्वर्ग समेत सभी लोगों में भंडारा बंद रहता है। जिसकी वजह से इस दिन आत्मा को भूखा ही रहना पड़ता है। इस दिन स्वर्ग लोक में सभी एकादशी का व्रत रखते हैं।
हालांकि व्यक्ति से जुड़े पाप और पुण्य के लेखा जोखा समेत अन्य कार्य किए जाते हैं लेकिन एकादशी के दिन आत्मा को भोजन नहीं मिलता है।
स्वर्ग लोक की तरह बैकुंठ धाम में भी भंडारा बंद रहता है और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी समेत बैकुंठ के भी सभी रहने वाले इस दिन एकादशी का व्रत रखते हैं।
पितृपक्ष में आने वाली एकादशी तिथि को इंदिरा एकादशी के नाम से जाना जाता है। इस दिन के एकादशी का उपवास करना चाहिए और भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा अर्चना करनी चाहिए। इस दिन पितरों के नाम का दान और श्राद्ध कर्म करने का विशेष महत्व है।
ऐसा करने से भगवान विष्णु के साथ-साथ पितृ का भी आशीर्वाद आपको मिलता है। साथ ही इस दिन दान करने से तृप्त होते हैं और परिवार में सुख शांति और समृद्धि बनी रहती है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।