School Holiday: छुट्टियों की लिस्ट जारी, शिक्षा विभाग ने जारी किया छुट्टियों का कैलेंडर, इन त्योहारों पर नहीं होगी छुट्टी
School Holiday List 2024: दोस्तों नवंबर का महीना पूरा त्योहारों से भरा हुआ था जिसमें स्टूडेंट्स को काफी सारी छुट्टियां (School Holiday) देखने को मिली थी।
दिवाली के अवसर पर लगभग दो सप्ताह तक का अवकाश (Diwali holiday) लगभग सभी राज्यों के अंदर देखने को मिला था। इस दौरान स्कूलों में छुट्टियां (school holidays) रहीं।
अब सरकार की ओर से नए साल यानी 2024 में पड़ने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी की गई है। शासन द्वारा 2024 में पड़ने वाली छुट्टियों का एक कैलेंडर जारी किया गया है।
बता दें कि शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टियों का कैलेंडर बीते सोमवार को जारी किया गया था, इसके अंदर बहुत सारे बदलाव किए गए हैं और छुट्टियां बहुत ही लिमिटेड कर दी गई है।
राज्य सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण त्यौहारों की छुट्टियां खत्म कर दी गई हैं। कहीं कुछ त्याहारों पर पहले की तरह ही अवकाश दिया गया है।
ग्रीष्म अवकाश में इजाफा
बिहार (Bihar) सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से फैसला लिया गया है कि जो गर्मियों में छुट्टियां (Summer holidays) 20 दिन की हुआ करती थी, उसको बढ़कर अब 30 दिन कर दिया गया है।
हालांकि, शिक्षकों को गर्मियों का अवकाश नहीं दिया गया है। ग्रीष्म अवकाश के दौरान भी शिक्षकों को स्कूल में नियमित समय सीमा के अंदर आना होगा और जो काम उन्हें सौंपा जाएगा, उसको पूर्ण करना होगा।
इन त्यौहारों की छुट्टियां खत्म
नए कैलेंडर के अंदर शिक्षा विभाग ने तीज और जिउतिया की छुट्टी खत्म कर दी है। पहले जहां इन त्यौहारों पर छुट्टियां तीन दिन की थी, वहीं 2024 में एक भी छुट्टी आपको देखने को नहीं मिलेगी।
बिहार के शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार ईद और ईद उल जुहा पर तीन दिनों की छुट्टियां घोषित की गई है।
शिक्षा विभाग ने पहली बार कैलेंडर जारी किया
बता दें कि बिहार में आज से पहले स्कूल की छुट्टियां निर्धारित करने का काम जिला कलेक्टरों का हुआ करता था, लेकिन पहली बार राज्य सरकार के शिक्षा विभाग ने छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया है।
प्रधानाध्यापकों पर होगी कार्रवाई
शिक्षा विभाग की तरफ से आदेश दिया गया है कि कोई भी प्रधानाध्यापक (Principle) अपनी तरफ से कोई भी छुट्टियां नहीं करेगा अन्यथा उन पर सख्त कार्रवाई हो सकती है।
इसके अलावा स्कूलों में गणतंत्र दिवस स्वतंत्रता दिवस और अन्य सभी प्रोग्राम का आयोजन निर्धारित तिथि के अनुसार किया जाएगा।
शिक्षा विभाग की ओर से कहा गया है कि राज्य के सभी उर्दू प्राथमिक, माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शुक्रवार को अवकाश रहेगा लेकिन रविवार को सभी स्कूल सुचारु रूप से संचालित होंगे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।