Teacher Dismissed: शराब की लत ने एक शिक्षक की नौकरी छीन ली। स्कूल में शराब पीना गुरूजी को भारी पड़ गया। शराब के नशे में स्कूल में हंगामा करने वाले शिक्षक को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
स्कूल में सब के सामने शराब पीने और अधिकारियों पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में आरोपी शिक्षक को नौकरी से बाहर का रास्ता दिख दिया गया है। कलेक्टर के अनुमोदन के बाद डीईओ द्वारा यह कार्रवाई की गई है।
यह पूरा मामला छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले का है, जहां पदस्थ एक शराबी शिक्षक को नौकरी से निकाल दिया गया है। शिक्षक पर स्कूल में शराब पीने और अशोभनीय हरकत करने का आरोप था।
दरअसल, शिक्षक के स्कूल में शराब पीकर हंगामा करने का वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया था, जिसके बाद शिक्षक केंवट पर कार्रवाई की गई। कलेक्टर अवनीश शरण के अनुमोदन पर उन्हें नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है।
जानें क्या है पूरा मामला
28 फरवरी को शिक्षक संतोष कुमार केंवट स्कूल में शराब के नशे में पहुंचे और प्रातः 10:30 बजे स्कूल के समय में अशोभनीय हरकत करते हुए महिला प्राचार्य तुलसी गणेश चौहान एवं स्टाफ के सामने बैठकर शराब पीने लगे। उन्होंने साथ में चखना भी रखा था।
शराब के नशे में उन्होंने कहा था- “मैं आज स्कूल में शराब पी रहा हूं, हमेशा शराब पीता हूं, जाओ कलेक्टर, डीईओ जिससे शिकायत करनी है कर दो। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता।”
वायरल वीडियो के बाद हुई कार्रवाई
शिक्षक का यह वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें निलंबित कर उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई थी और जांच बैठाई गई थी।
जांच में प्रधानपाठिका व समस्त स्टाफ के साथ बच्चों ने बयान दिया कि संतोष केंवट आए दिन शराब के नशे में स्कूल आते हैं और स्कूल में भी शराब का सेवन करते हैं।
घटना दिनांक को भी यह शराब के नशे में अशोभनीय बातें कर रहे थे और उनके मुंह से शराब की बदबू आ रही थी।
शिक्षक नौकरी से बर्खास्त
जांच में संतोष कुमार केंवट के कृत्य को शिक्षक के पदीय गरिमा को कलंकित करने के साथ ही विभाग की छवि को धूमिल करने वाला माना गया।
ऐसे में आरोपी शिक्षक को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण नियंत्रण तथा अपील नियम) 1966 के दीर्घशास्तियों के अनुक्रम में कलेक्टर अवनीश शरण के अनुमोदन के बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने बर्खास्त कर दिया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।