नक्सलियों के मंसूबे पर फिरा पानी, जवानों ने बरामद किया 10 किलो वजनी IED बम… ग्रामीणों की सूचना पर की गई कार्रवाई
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर में सुरक्षा बल के जवानों की मुस्तैदी से नक्सलियों की एक और बड़ी साजिश नाकाम हुई है। दरअसल, जवानों ने सर्चिंग के दौरान 10 किलो वजनी IED बम बरामद किया है।
जानकारी के मुताबिक, सूरनार और टेटम के बीच डीआरजी की टीम ने मंगलवार को आईईडी बरामद की। नक्सलियों ने जवानों को नुकसान पहुंचाने की नीयत से कुकर बम को जमीन के नीचे प्लांट कर रखा था। लेकिन समय रहते इसे बरामद कर डिफ्यूज किया गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।
ग्रामीणों ने दी बम की सूचना
खास बात यह है कि इस बार स्थानीय ग्रामीणों की सजगता व सूचना के आधार पर जवानों ने यह कार्रवाई की और नक्सलियों के नापाक मंसूबों पर पानी फेर दिया।
दंतेवाड़ा एसपी डॉ अभिषेक पल्लव ने बताया कि सूरनार-टेटम मार्ग पर बम लगे होने की सूचना ग्रामीणों द्वारा दी गई थी। जिसके बाद डीआरजी के जवानों ने मौके पर सघन सर्चिंग आपरेशन शुरू किया और आईईडी बरामद कर लिया गया। एसपी के मुताबिक ग्रामीण अब नक्सली हिंसा से आजादी चाहते हैं और पुलिस की मदद कर रहे हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
खबर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।