सुकमा में पुलिस को बड़ी कामयाबी: DRG जवानों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को किया ढेर, हथियार बरामद
के. शंकर @ सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार को सुरक्षा बल के जवानों ने मुठभेड़ में 4 नक्सलियों को मार गिराया है। मौके से हथियार व अन्य सामग्री बरामद की गई है।
घटना की पुष्टि एसपी शलभ सिन्हा ने की है। बताया गया है कि डीआरजी जवानों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई है। इस मुठभेड़ में 4 माओवादियों के मारे जाने की खबर आ रही है।
जानकारी के मुताबिक, कोबरा 201 बटालियन, सीआरपीएफ़ 223 व डीआरजी के जवानों की ज्वाइंट पार्टी नक्सल ऑपरेशन पर निकली थी। इसी दौरान जगरगुंडा इलाके के जंगलों में फोर्स की नक्सलियों से भिडंत हो गई। इस मुठभेड़ में नक्सलियों को खासा नुकसान उठाना पड़ा है।
Read More:
नक्सलियों ने शराब दुकान बंद करने जारी किया फरमान… पर्चे फेंक कोचियों को दी चेतावनी, लिखा— शराब की अवैध बिक्री बंद नहीं की तो अंजाम भुगतने रहें तैयार https://t.co/5eJypO36xr
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 10, 2020
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए हैं और घटनास्थल से 303 समेत चार हथियार भी बरामद हुआ है। अभी भी पुलिस पार्टी द्वारा सर्च आपरेशन चलाया जा रहा है। जवानों के वापस लौटने के बाद इस मामले में विस्तृत जानकारी मिलने की बात पुलिस अफसर कह रहे हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।