सुकमा @ खबर बस्तर। बस्तर में झमाझम बारिश के बीच सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जगदलपुर के बाद अब सुकमा जिले में जवानों ने मुठभेड़ में 2 माओवादियों को मार गिराया है। कोंटा थाना क्षेत्र में नक्सलियों के कैम्प पर धावा बोलते फोर्स ने बड़ी कामयाबी हासिल की।
जवानों ने मुठभेड़ में मारे गए 2 माओवादियों के शव व हथियार के अलावा विस्फोटक सहित भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद की है।
सुकमा एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने घटना की पुष्टि करते ‘खबर बस्तर’ को बताया कि इस पूरी कार्रवाई को डीआरजी के जवानों ने अंजाम दिया है। दरअसल, कोंटा इलाके के कन्हाईगुड़ा के जंगलों में शहीदी सप्ताह के दौरान बड़ी संख्या में नक्सलियों के जमावड़े की सूचना मिली थी।
इस सूचना पर रविवार की शाम जवानों को सर्चिंग पर रवाना किया गया। घने जंगलों के बीच कैम्प में नक्सलियों की मौजूदगी देखकर जवानों ने धावा बोल दिया। सोमवार की सुबह करीब 7 बजे मुठभेड़ शुरू हुई। इसके बाद दोनों ओर से करीब आधे घंटे तक गोलीबारी चलती रही। आखिरकार जवानों की वीरता के आगे नक्सली टिक नहीं सके और उन्हें भागना पड़ा।
घटना की बड़ी बातें…
- मुठभेड़ खत्म होने के बाद घटनास्थल की सर्चिंग के दौरान जवानों ने दो नक्सलियों के शव समेत हथियार बरामद किए।
- मरने वाले माओवादियों में एक महिला नक्सली भी शामिल है।
- मौके से ग्रेनेड लांचर और मजल लोडिंग गन समेत अन्य हथियार बरामद।
- मुठभेड़ अभी खत्म हो चुकी है और सभी जवान सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
- नक्सलियों के शवों को सुकमा मुख्यालय लाया जा रहा है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।