साल का आखिरी सूर्य ग्रहण आज, बंद रहेंगे दंतेश्वरी मंदिर के पट… जानिए कितने बजे से लगेगा सूर्य ग्रहण
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। इस साल दिवाली के अगले दिन यानी मंगलवार को सूर्य ग्रहण लग रहा है। ये इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण होगा। सूर्य ग्रहण से 12 घंटे पहले से ही सूतक काल शुरू हो जाएगा।
सूर्य ग्रहण के चलते दंतेश्वरी मंदिर के कपाट बंद कर दिए गए हैं। इस अवधि में शक्तिपीठ में दर्शन-पूजन और आरती नहीं होगी। मंगलवार की देर शाम तक श्रद्धालु माता के दर्शन नहीं कर सकेंगे।
दरअसल, ग्रहण काल के दौरान शुभ व मांगलिक कार्यों की मनाही होती है। सूतक काल में टेम्पल कमेटी द्वारा दंतेश्वरी मंदिर के मुख्य द्वार पर ताला लगा दिया गया है।
सूर्य ग्रहण से पहले WhatsApp को लगा ग्रहण… सर्वर डाउन होने से भारत समेत कई देशों में सेवा प्रभावित, यूजर्स होते रहे परेशानhttps://t.co/gIbXbShKF3#whatsappdown
— Khabar Bastar (@khabarbastar) October 25, 2022
मंदिर के गर्भग्रह में भी प्रवेश की पाबंदी है। मंदिर बंद रहने की सूचना भी चस्पा की गई है।
हालांकि, इसकी जानकारी नहीं होने से कई श्रद्धालु मंगलवार की सुबह माता के दर्शन को शक्तिपीठ पहुंचे थे। मंदिर में तालाबंदी होने से उन्हें बिना दर्शन किए ही लौटना पड़ा।
भारत में दिखेगा सूर्य ग्रहण
साल का अंतिम सूर्य ग्रहण भारत में भी दिखेगा। नई दिल्ली, बेंगलुरू, चेन्नई, उज्जैन, वाराणसी, कोलकाता और मथुरा में इसे देखा जा सकेगा। बताया जा रहा है कि पूर्वी भारत को छोड़कर देश के अन्य हिस्सों में भी सूर्य ग्रहण को देखा जा सकता है।
सूर्य ग्रहण का समय
मंगलवार की दोपहर 2 बजकर 29 मिनट से सूर्य ग्रहण आरंभ हो जाएगा और करीब 04 घंटे 03 मिनट तक चलेगा। शाम 06 बजकर 32 मिनट पर ग्रहण समाप्त होगा। बता दें कि इसी साल 30 अप्रैल को साल का पहला सूर्य ग्रहण लगा था।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।