DEO सस्पेंड : शिक्षा विभाग ने की बड़ी कार्रवाई, शिक्षक ट्रांसफर गड़बड़ी मामले में जिला शिक्षा अधिकारी को किया निलंबित
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ सरकार ने शिक्षकों के तबादलों में गड़बड़ी के मामले में बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने जशपुर जिले के जिला शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है।
बता दें कि जशपुर के डीईओ जेके प्रसाद के खिलाफ मिली शिकायत के आधार पर राज्य सरकार ने जांच कराया था। सरगुजा संयुक्त संचालक ने डीईओ के खिलाफ जांच की और फिर राज्य सरकार को उसकी रिपोर्ट भेजी थी।
इस रिपोर्ट के आधार पर राज्य सरकार ने डीईओ जेके प्रसाद को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबित डीईओ को संयुक्त संचालक के कार्यालय सरगुजा में अटैच किया है।
Read More :-
पारिवारिक विवाद में युवक ने स्कार्पियो में लगाई आग, आसपास के घरों तक पहुंची लपटें… देखिए Videohttps://t.co/imszkwkIae
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 8, 2023
जांच रिपोर्ट में जेके प्रसाद पर आरोप है कि कार्यालयीन समय पर शिक्षक/कर्मचारियों से मिलने के लिए सामान्य शिष्टाचार के तहत व्यवस्थित प्रक्रिया का पालन वो नहीं करते। वही कर्मचारियों के मांग अनुरूप सामान्य भविष्य निधि की राशि भी स्वीकृत नहीं की जाती है।
डीईओ पर आरोप है कि ट्रांसफर के बाद एकल शिक्षकीय व शिक्षक विहीन शालाओं की स्थिति निर्मित होने पर 31 शिक्षकों को अध्यापन व्यवस्था के तहत बिना उच्च कार्यालय को प्रस्ताव भेजे तथा बिना अनुमोदन के ही शिक्षकों का संल्ग्नीकरण किया गया, जबकि विभागीय निर्देश के मुताबिक अटैचमेंट नहीं किया जा सकता है।
Read More :-
आफत मचाएगा ‘मोचा’ तूफान, 12 मई तक इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी आंधी, घरों में रहने की सलाहhttps://t.co/i48mrVXmUC
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 8, 2023
वहीं व्यापमं के जरिए सहायक शिक्षकों की सीधी भर्ती में टी संवर्ग के 30 शालाओं में शिक्षक की आवश्यकता नहीं होने के उपरांत भी शिक्षकों की पदस्थापना की गयी, जिससे अतिशेष की स्थिति बनी।
राज्य सरकार ने डीईओ की कार्यशैली को सिविल सेवा आचरण के विरुद्ध पाते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है, वहीं सरगुजा संयुक्त संचालक कार्यालय में उन्हें अटैच किया है।
Read More :-
IAS Interview questions: ऐसी कौनसी चीज है जिसे हम पहन भी सकते हैं और खा भी सकते हैं? दिमाग वाले ही देंगे जवाब !https://t.co/C2UYAMld0V
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 7, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।