लॉकडाउन में जमाखोरी व कालाबाजारी करने वालों की खैर नहीं… प्रशासन ने जारी किए अफसरों के नंबर, गड़बड़ी दिखे तो करें शिकायत!
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा दंतेवाडा जिले में 10 दिनों के संपूर्ण लॉकडाउन का ऐलान किया गया है। 18 अप्रैल की प्रात: 6 बजे से 27 अप्रैल की रात्रि 12 बजे तक जिले में तालाबंदी रहेगी।

लॉकडाउन के दौरान जमाखोरी व कालाबाजारी पर लगाम कसने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अधिकारियों की टीम गठित की गई है, जो हालात पर निगरानी रखने के साथ ही कंटेनमेंट जोन संबंधी समस्या का निराकरण भी करेगी। प्रशासन द्वारा अफसरों के फोन नंबर्स भी सार्वजनिक किए गए हैं, जिन पर संपर्क कर शिकायत दर्ज की जा सकती है।

आपको बता दें कि कोरोना महामारी के संक्रमण पर काबू पाने की कोशिशों के तहत दंतेवाड़ा जिले में भी अब कंप्लीट लॉकडाउन लगाने की घोषणा जिला प्रशासन द्वारा की गई है। हालांकि, किरन्दुल व बचेली नगर पालिका क्षेत्र में पहले से ही लॉकडाउन चल रहा है।

कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी दीपक सोनी ने शुक्रवार को लॉकडाउन को लेकर आदेश जारी कर दिया है। कलेक्टर ने जिले के सम्पूर्ण क्षेत्र को 18 अप्रैल 2021 की प्रात: 6 बजे से 27 अप्रैल की मध्य रात्रि 12 बजे तक के लिए कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए जिले की सभी सीमाएं पूर्णतः सील करने के आदेश जारी किये हैं।

लॉकडाउन की अवधि में अत्यावश्यक सेवाओं को जारी रखा जायेगा। हालांकि, यह सेवाएं भी सीमित अवधि के लिए ही जारी रहेगी। इस दौरान मेडिकल दुकानें, दुग्ध पार्लर, दुग्ध वितरण एवं समाचार पत्र वितरण सहित पेट्रोल पम्प इत्यादि का संचालन सीमित समय के लिए किया जा सकेगा।
Read More:
तेंदुए की खाल का बिस्तर बना सोता था शिक्षक, वन विभाग की टीम ने घर में दबिश देकर खाल किया बरामद https://t.co/Gd1GWTU1t0
— Khabar Bastar (@khabarbastar) April 16, 2021
लॉकडाउन की अवधि में केवल मेडिकल दुकानों को अपने निर्धारित समय में खोलने की अनुमति दी गई है। इस दौरान संपूर्ण जिले में संचालित समस्त शराब दुकाने बंद रखने को कहा गया है। वहीं सभी धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों को आम जनता के लिए पूर्णतः बंद रखने आदेशित किया गया है।
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।