सभी स्कूल बंद, प्रशासन ने जारी किया आदेश, कई जिलों में बारिश से मचा हाहाकार, आज भी भारी बारिश का अलर्ट
बीजापुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। लगातार हो रही बारिश से कई स्थानों पर नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। आम जन-जीवन भी बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
मंगलवार को राजधानी रायपुर समेत प्रदेश से अधिकांश जिलों में जोरदार बारिश हुई। इसी बीच मौसम विभाग ने अगले तीन-चार दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बने रहने का अनुमान जताया है।
बताया जा रहा है कि मानसून की सक्रियता बढ़ने से प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश का दौर शुरू हो गया है।
Read More :-
मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बिलासपुर, जांजगीर और बलौदाबाजार जिलों में कुछ क्षेत्रों में भारी से अति भारी वर्षा और रायपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हो सकती है।
मौसम विभाग ने दक्षिण छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं दुर्ग, बालोद, बेमेतरा, राजनांदगांव, बस्तर, दंतेवाड़ा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर जिले के लिए यलो अलर्ट जारी है।
स्कूल बंद करने का आदेश जारी
इधर, बीजापुर जिले में हो रही मूसलाधार बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा जिले के समस्त स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बुधवार को एक दिन का अवकाश घोषित किया है।
इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बीजापुर द्वारा आदेश जारी किया गया है, जिसमें बारिश के मद्देनजर जिले में संचालित सभी शासकीय और अशासकीय शिक्षण संस्थानों को बंद करने की बात कही गई है।
Read More :-
बता दें कि बीते 48 घण्टे से बीजापुर जिले में मूसलाधार बारिश से ग्रामीण इलाकों में जन जीवन प्रभावित हुआ है। आपात स्थिति में लोगों, मरीजो की सहायता के लिए बीजापुर से नगर सेना का राहत बचाव दल को मुस्तैद रखा गया है।
कई गाँवों का सम्पर्क टूटा
गंगालूर समेत दर्जनों गांवों को जिला मुख्यालय बीजापुर से जोड़ने वाली इकलौती सड़क पर चेरपाल के समीप बने रपटे के ऊपर से पानी बह रहा है। वहीं बेरुदी नदी का जल स्तर भी बढ़ गया है, जिसके चलते कई गाँवों का सम्पर्क टूट गया है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।