चिटफंड कंपनी सांई प्रसाद की डायरेक्टर गिरफ्तार, न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया जेल
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। निवेशकों को बेहतर रिटर्न का झांसा देकर लाखों रूपए लेकर फरार होने वाली चिटफंड कंपनियों के खिलाफ प्रदेश में लगातार शिकंजा कसा जा रहा है। इसी सिलसिले में दंतेवाड़ा पुलिस ने चिटफंड कंपनी सांई प्रसाद की एक महिला डायरेक्टर को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा में दर्ज अपराध क्रमांक 96/2019 धारा 420, 34 भादवि व छग निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधिनियम की धारा 10 तथा ईनामी चिटफंड व धन परिचालन स्कीम पाबंदी अधिनियम की धारा 4, 5, 6 के तहत चिटफंड कंपनी सांई प्रसाद गुप आफ कंपनी के डायरेक्टरों की गिरफ्तारी हेतु दंतेवाड़ा पुलिस द्वारा टीम बनाकर तलाश की जा रही थी।
इसी कड़ी में सिटी कोतवाली दंतेवाड़ा की टीम ने दुर्ग से चिटफंड कंपनी सांई प्रसाद की डायरेक्टर वंदना भापकर पति बाला साहेब भापकर 49 वर्ष निवासी चिंचवाड़, थाना पिंपरी पुणे महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला डायरेक्टर को दंतेवाड़ा लाने के बाद सोमवार को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
बताया जा रहा है कि दंतेवाड़ा में सांई प्रसाद चिटफंड कंपनी में 13 निवेशकों द्वारा कुल 4 लाख 28 हजार 62 रूपए निवेश किया जा चुका है लेकिन उक्त राशि निवेशकों को नहीं लौटाई गई है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।