DIG कमलोचन को राष्ट्रपति पदक: IPS मोहित समेत 24 पुलिसकर्मियों को वीरता पदक, केन्द्र सरकार ने की घोषणा
रायपुर @ खबर बस्तर। स्वतंत्रता दिवस से पहले भारत सरकार ने पुलिस मेडल की घोषणा कर दी है। इस बार 15 अगस्त पर देशभर में कुल 954 पुलिसकर्मियों को ये मेडल दिए गए हैं।
छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में पदस्थ डीआईजी कमललोचन को केन्द्र सरकार द्वारा राष्ट्रपति विशिष्ट सेवा मेडल के लिए चयनित किया गया है। वहीं आईपीएस मोहित गर्ग सहित 24 पुलिसकर्मियों और अधिकारियों को वीरता मेडल दिया जाएगा।
इस बार कुल 35 मेडल छत्तीसगढ़ के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया है।डीआईजी नेहा चंपावत सहित 10 पुलिसकर्मियों को सराहनीय सेवा मेडल से नवाजा जाएगा।
इन्हें मिला वीरता पुरस्कार
- आईपीएस मोहित गर्ग
- इंस्पेक्टर लक्ष्मण केवट
- एसआई पीलूराम मंडावी
- एएसआई जोगीराम पोडियम
- हेड कांस्टेबल हिड़मा पोडियम
- प्रमोद कटियाम बलराम कश्यप
- बीजू रामजी
- बुधराम
- लक्ष्मी नारायण मारपल्ली
- मंगलू कुड़ियां
- शेर बहादुर सिंह ठाकुर
- छत्रपाल साहू
- एएसआई सुरेश जब्बा
- हेड कांस्टेबल सुशील
- मंगलू कोसवासी
- बर्दी धर्मिया
- मुकेश कमलु
- रमेश पेरे
- अरुण मरकाम
- मनोज मिश्रा
- लचिंदर कुरूद
- नीलांबर भोई
- अजय बघेल
Read More:
GK Quiz: ऐसा कौन सा फल है जिसे हवाई जहाज में नहीं ले जा सकते हैं? अच्छे-अच्छे नहीं दे पाएंगे जवाब !https://t.co/ZK9jItrs3f
— Khabar Bastar (@khabarbastar) August 11, 2023
इन्हें मिला सराहनीय सेवा मेडल
- डीआईजी नेहा चंपावत
- कमांडेंट सर्जन राम भगत
- एएसपी भावना पांडे
- सब इंस्पेक्टर गणपत प्रसाद पांडे
- कंपनी कमांडर तेलेश्पर मिंज
- असिस्टेंट कमांडेंट राजेश कुमार शर्मा
- प्लाटून कमांडर ठकबहादुर सोनी
- हेड कांस्टेबल वेद कुमार मंडावी
- कांस्टेबल शैलेंद्र सिंह
- कमांडेंट प्रकाश टोप्पो
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।