नक्सली हमले के बाद DGP ने घटना स्थल का किया दौरा, पुलिस व CRPF के अधिकारी रहे मौजूद
दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में हुए नक्सली हमले के बाद डीजीपी अशोक जुनेजा समेत पुलिस व सीआरपीएफ के आला अफसर गुरूवार को अरनपुर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने घटनास्थल का मुआयना किया।
दंतेवाड़ा में गुरूवार की सुबह शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के बाद डीजीपी समेत अन्य अफसर सीधे घटना स्थल अरनपुर पहुंचे। घटना के करीब 24 घंटे बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने विस्फोट की जगह का बारीकी से मुआयना किया।
इस दौरान डीजीपी के साथ एडीजी नक्सल ऑपरेशन विवेकानंद सिन्हा, बस्तर आईजी सुंदरराज पी., डीआईजी दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, दंतेवाड़ा एसपी सिद्धार्थ तिवारी समेत सीआरपीएफ के अधिकारी भी मौजूद थे।
इसके पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू भी आज दंतेवाड़ा पहुंचे थे। पुलिस लाइन कारली में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में सीएम और गृहमंत्री ने सभी शहीद जवानों को पुष्प चक्र अर्पित कर अंतिम विदाई दी।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।