DGP सस्पेंड: चुनाव आयोग ने की बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करना DGP को पड़ा भारी
DGP suspended: चुनावी माहौल के दौरान सियासत काफी गरमा जाती है। ऐसे में चुनाव आयोग का पूरा कर्तव्य होता है कि वह इस पूरे माहौल को संभाले रखें।
आपको पता है कि आज चार राज्यों के विधानसभा चुनाव का रिजल्ट आ चुका है। तीन राज्यों में बीजेपी ने अपनी जीत के झंडे गाड़ दिए हैं लेकिन तेलंगाना राज्य में बीजेपी को हर का सामना करना पड़ा है। यहां पर कांग्रेस सरकार को भारी मतों से बहुमत प्राप्त हुआ है।
अब तेलंगाना (Telangana) में कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ रही है। सभी कार्यकर्ता एक दूसरे को खूब बधाई दे रहे हैं। एक दूसरे के घर जाकर भेंट भी कर रहे हैं।
इसी बीच अब तेलंगाना के डीजीपी (DGP) को मतगणना के बाद राज्य कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात करना भारी पड़ गया है।
डीजीपी द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए राज्य कांग्रेस अध्यक्ष से मुलाकात की तो चुनाव आयोग ने इस पूरे मामले को काफी गंभीरता से लिया और अब इनके खिलाफ चुनाव आयोग ने बहुत बड़ा एक्शन लिया है।
चुनाव आयोग द्वारा पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अंजनी कुमार (Anjani Kumar) को सस्पेंड कर दिया गया है। चुनाव आयोग की तरफ से चीफ सेक्रेटरी को एक पत्र भेजकर तेलंगाना के डीजीपी को सस्पेंड करने के निर्देश गिए गए हैं।
दरअसल, यह पूरा मामला बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह डीजीपी ने राज्य पुलिस के नोडल अधिकारी संजय जैन और नोडल अधिकारी महेश भागवत के साथ वोटों की गिनती के बीच हैदराबाद में अनुमुला रेवंत रेड्डी (Anumula Revanth Reddy) से मुलाक़ात की, जो प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हैं।
दोनों की मुलाकात से जुड़ा हुआ वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो इसमें देखा गया कि डीजीपी उनको गुलदस्ता भेंट कर रहे हैं।
#UPDATE | The Election Commission of India has suspended Anjani Kumar, Director General of Police Telangana for violation of the Model Code of Conduct and relevant conduct rules: Sources
The Director General of Police Telangana along with Sanjay Jain, State Police Nodal Officer,… https://t.co/FGltWV2Bxe pic.twitter.com/2m7XpbjBqj
— ANI (@ANI) December 3, 2023
जब यह मामला चुनाव आयोग तक पहुंचा तो उन्होंने इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए डीजीपी के खिलाफ एक्शन लिया और उनको निलंबित करने का आदेश दे दिया।
बता दें कि अंजनी कुमार 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं उन्हें केसीआर सरकार में डीजीपी के पद पर प्रमोट किया गया था।
कौन बनेगा सीएम
हालांकि चुनावी रिजल्ट घोषित हो चुका है लेकिन तेलंगाना में अभी भी सीएम पद के लिए कौन दावेदार होगा इसको लेकर कुछ भी नहीं कहा जा सकता है।
बताया जा रहा है कि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार आने के पीछे सबसे बड़ी वजह अनुमुला रेवत रेड्डी हैं तो सीएम पद के लिए सबसे ज्यादा दावेदारी इन्हीं की मानी जा रही है।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।