मुठभेड़ के दूसरे दिन जगरगुंडा पहुंचे DGP जुनेजा, जवानों का बढ़ाया हौसला… नक्सली हमले में हुई थी 3 जवानों की शहादत
सुकमा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में शनिवार को हुए पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में डीआरजी के 3 जवान शहीद हुए थे।
घटना के दूसरे दिन प्रदेश के DGP अशोक जुनेजा ने आला अफसरों के साथ मौके पर पहुंचे और जवानों से मुलाकात की।
रविवार को पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा जगरगुंडा कैंप में तैनात जवानों के बीच पहुंचे और हालात का जायजा लिया।
नक्सलियों के खिलाफ जारी रहेगा अभियान
डीजीपी ने जवानों से चर्चा कर उत्साहवर्धन करते हुए उनके साहस और बहादुरी की प्रशंसा की और उनकी समस्याएं सुनी। डीजीपी ने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध सुरक्षाबलों का अभियान निरंतर जारी रहेगा।
डीजीपी जुनेजा ने घटना स्थल का भी जायजा लिया और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत की। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक विवेकानंद और बस्तर आईजी सुंदरराज पी. के अलावा सीआरपीएफ के एडीजी और आईजी भी उपस्थित रहे।
बता दें कि शनिवार की सुबह सुकमा जिले के जगरगुंडा क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य की सुरक्षा देने के लिए जगरगुंडा कैंप से डीआरजी जवानों की टुकड़ी मोटरसाइकिल पर रवाना हुई थी।
इसी दौरान जंगल में पहले से घात लगाए नक्सलियों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी, जिसमें एएसआई समेत 3 पुलिस जवान शहीद हो गए। पुलिस ने इस मुठभेड़ में 6 से 7 नक्सलियों के मारे जाने का दावा किया है।
Read More :-
IED ब्लास्ट में CAF हेड कांस्टेबल शहीद… सुकमा, कांकेर के बाद अब नारायणपुर में नक्सली वारदात, 2 दिन में 5 जवानों की शहादतhttps://t.co/JW9VtJdKGf
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 26, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।