नक्सलियों के खिलाफ बड़े ऑपरेशन की तैयारी, DGP ने 3 जिलों के पुलिस अफसरों संग की मीटिंग
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पिछले हफ्ते हुए नक्सली हमले के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।
इस घटना के बाद पुलिस अलर्ट है और अब अटैकिंग मोड पर काम करने की तैयारी में है। आला पुलिस अफसरों के रूख से कुछ ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं।
दक्षिण बस्तर के दौरे पर पहुंचे प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा ने दंतेवाड़ा में पुलिस अफसरों की हाईलेवल मीटिंग ली। इस बैठक में दक्षिण बस्तर के 3 जिलों के एसपी समेत अन्य अधिकारी शामिल हुए।
समझा जा रहा है कि इस मीटिंग में अरनपुर नक्सली हमले में हुई चूक पर मंथन किया गया वहीं नक्सलियों पर नकेल कसने पर भी ठोस रणनीति बनी।
Read More :-
प्रमोशन ब्रेकिंग: राज्य सरकार ने सहायक ग्रेड-3 कर्मियों का किया प्रमोशन, लेखापाल के पद पर हुई पदोन्नतिhttps://t.co/LTGN59SQDc
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 4, 2023
बताया जा रहा है कि अरनपुर में हुई नक्सल घटना के बाद बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ अब संयुक्त रूप से बड़ा ऑपरेशन लॉन्च किया जाएगा। दंतेवाड़ा, बीजापुर, नारायणपुर, सुकमा में फोर्स को नक्सलियों के कोर इलाके में भेजने की तैयारी की जा रही है।
दरअसल, छत्तीसगढ़ के DGP अशोक जुनेजा ने बुधवार को नारायणपुर और सुकमा में पुलिस अफसरों की बैठक ली थी। वहीं गुरुवार को वे दंतेवाड़ा पहुंचे, जहां उन्होंने दंतेवाड़ा, बीजापुर व सुकमा जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली है।
इन मुद्दों पर हुई चर्चा
दो दिवसीय बस्तर दौरे पर पहुंचे DGP अशोक जुनेजा ने स्थानीय पुलिस एवं सुरक्षा बलों द्वारा संयुक्त रूप से मिलकर किये जा रहे नवीन कैम्प स्थापना, सड़क सुरक्षा, निर्माणाधीन पुल-पुलियों, सामुदायिक पुलिसिंग व अन्य विकास कार्यों सहित नक्सलियों द्वारा चलाये जा रहे टीसीओसी के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए नक्सल अभियान में तेजी लाने, विकास कार्यों की सुरक्षा एवं व्हीआईपी सुरक्षा के संबंध में पुलिस अधिकारी एवं सुरक्षा बलों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक के दौरान सीआरपीएफ ADG वितुल कुमार, ADG नक्सल आपरेशन विवेकानंद, बस्तर IG सुन्दरराज पी., सीआरपीएफ IG साकेत कुमार सिंह, आईटीबीपी IG संजीव रैना, DIG दन्तेवाड़ा कमलोचन कश्यप, दंतेवाडा SP सिद्धार्थ तिवारी, सुकमा SP सुनील शर्मा, बीजापुर SP आंजनेय वार्ष्णेय समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Read More :-
IAS Interview question: वह कौन सा इंसान है जिसका कहीं भी टिकट नहीं लगता है? 99% लोग नहीं जानते उत्तर !https://t.co/1gmcqI5CMd
— Khabar Bastar (@khabarbastar) May 4, 2023
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।