बस्तर में जनप्रतिनिधियों की हत्या: DGP ने NIA को लिखा पत्र, मामले की जांच का किया अनुरोध
रायपुर @ खबर बस्तर। बस्तर संभाग में नक्सलियों द्वारा भाजपा के 3 जनप्रतिनिधियों की हत्या किए जाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है।
बीजेपी इस मुद्दे को लेकर जहां मुखर है, वहीं अब छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा ने एनआईए को पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने का अनुरोध किया है।
आपको बता दें कि बस्तर संभाग के बीजापुर, नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलें में पिछले दिनों नक्सलियों ने भाजपा के 3 नेताओं की हत्या कर दी थी।
सीएम भूपेश बघेल ने इस घटना पर चिंता जताई थी। वही भाजपा इस पूरे मामले को लेकर लगातार जांच की मांग कर रही थी।
Read More :-
BJP नेताओं की हत्या से दहशत: BJYM मंडल अध्यक्ष ने दिया इस्तीफा, जिलाध्यक्ष को भेजा पत्रhttps://t.co/C0Cz1p9AOu
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 15, 2023
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व सांसद अरुण साव ने इस मामले को पिछले दिनों लोकसभा में भी उठाया था और जांच की मांग की थी।
इणर, नेताओें की सुरक्षा को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के बाद बस्तर रेंज के आइजी ने सभी जिलों के एसपी की बैठक ली। जिसमें नेताओं के दौरे को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए।
Read More :-
सलवा जुडूम नेता मधुकर राव का निधन, नक्सलियों की हिट लिस्ट में थे शामिल… शिक्षक की नौकरी छोड़ की थी आंदोलन की अगुवाईhttps://t.co/ns0l8DJuOs
— Khabar Bastar (@khabarbastar) February 8, 2023
बैठक में जनप्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि वे अंदरूनी क्षेत्रों में दौरे करने से पहले पुलिस को इसकी सूचना अनिवार्य रूप से दें। ताकि समय पर सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराई जा सके।
IG आफिस का घेराव
इधर, बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्याओं को लेकर बीजेपी गुरूवार 16 फरवरी को जगदलपुर में IG ऑफिस का घेराव करने जा रही है। इस कार्यक्रम में शामिल होने राजधानी रायपुर से भी बीजेपी के आला नेतागण जगदलपुर जा रहे हैं।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।