दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की आस्था देश-विदेश में फैली है। माता के भक्त तमाम दुश्वारियों को बर्दाश्त कर शक्तिपीठ पहुंचते हैं और मांई दंतेश्वरी के दर्शन कर अपनी मुरादें पाते हैं। ऐसा ही नजारा इस साल भी दिख रहा है।
शारदीयनवरात्र के पावन अवसर पर माता के सच्चे भक्त दूर दराज के इलाकों से पैदल चलकर मां के दरबार में पहुंचते रहे हैं। इनमें कई श्रद्धालु ऐसे भी हैं जो घुटनों के बल चलकर और लुढककर शक्तिपीठ का रास्ता तय कर रहे हैं। इन दिनों पूरा नगर भक्ति की आगोश में डूबा हुआ है। चहूंओर माता के जयकारे ही सुनाई पड़ रहे हैं।
मां की आस्था पर अटूट विश्वास रखने वाले भक्तों का शक्तिपीठ पहुंचने का सिलसिला नवरात्र के पहले दिन से ही शुरू हो चुका था। आज पचंमी के अवसर पर तो मानों दंतेवाड़ा में भक्तों का मेला ही लग गया। लाखों की संख्या में आज श्रद्धालु माता के दर्शन पूजन के लिए दंतेवाड़ा पहुंचे हैं।
मांई दंतेश्वरी के कई भक्त ऐसे हैं जो माता से मन्नत मांगने अजीबो गरीब तरीके से उनके दरबार में पहुंच रहे हैं। भक्त अनिकेत, रमाकांत, संतोष यादव, सूरज ठाकुर, घनश्याम यादव, अंकित कुमार, रोहित, प्रियंका यादव समेत करीब दो दर्जन भक्त ऐसे हैं जो गीदम से माईजी के मंदिर तक घुटनों के बल चलकर मां के दरबार में पहेंचे।
कोई मन्नत पूरी होने के बाद मां को कृतज्ञता प्रकट करने आ रहा है, तो कोई मन्नत मांगने अपने शरीर को कष्ट देकर माता के दरबार में हाजिरी लगा रहा है। कुछ भक्त तो जमीन पर लेटते हुए माता के दरबार पहुंचे।पंचमी के दिन दो दर्जन से ज्यादा भक्त घुटनों के बल चलकर अपने शरीर को कष्ट देकर माईजी के दर पर पहुंचे हैं।
- आपको यह खबर पसंद आई तो इसे अन्य ग्रुप में Share करें…
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।