⇓भाजपा ने दिलाई दंतेवाड़ा को नई पहचान, कांग्रेस सरकार में थम गया विकास: ओपी चौधरी
दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। पूर्व आईपीएस और भाजपा नेता ओपी चौधरी ने कहा है कि दंतेवाड़ा एक विकास की ओर अग्रसर जिले के रूप में पहचाना जाता था। लेकिन कांग्रेस की भूपेश सरकार में इस जिले में विकास थम सा गया है।
चौधरी दंतेवाड़ा में शुक्रवार को भाजयुमो कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उनके कलेक्टर रहते दंतेवाड़ा जिले के विकास के लिए अनेकों काम किए गए। भाजपा शासनकाल में दंतेवाड़ा को नक्सलवाद से अलग एक नई पहचान मिली।
Read More:
राहुल गांधी का छत्तीसगढ़ दौरा: बीजापुर में भी गुजारेंगे वक्त! शेड्यूल अभी तय नहीं https://t.co/njXzIfVjiJ
— Khabar Bastar (@khabarbastar) September 2, 2021
यहां शुरू किए गए नवाचार के कई प्रोजेक्ट पूरे प्रदेश में रोल मॉडल के रूप में प्रारंभ हुए लेकिन कांग्रेस की सरकार आते ही यहां विकास पूरी तरह रूक गया है।
ओपी चौधरी भाजपा के चिंतन शिविर में शामिल होने के बाद दंतेवाड़ा मांई दंतेश्वरी का दर्शन करने पहुंचे थे। उन्होंने भाजपा कार्यालय में युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं की बैठक ली और उनमें जोश का संचार किया। चौधरी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं में लक्ष्य निर्धारित होना आवश्यक है और हमारा लक्ष्य है 2023 में भाजपा की सरकार बनाना।
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष कुणाल ठाकुर ने कहा कि युवा मोर्चा का प्रत्येक कार्यकर्ता हनुमान जी जैसा बलशाली है। जरूरत है युवाओं के भीतर की शक्ति को जगाने की और पूर्व कलेक्टर ओपी चौधरी इसी शक्ति को जगाने हमारे बीच पहुंचे हैं।
⇓ ये VIDEO देखा क्या…
इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चैतराम अट्टामी, महामंत्री धीरेंद्र प्रताप व संतोष गुप्ता, मुकेश शर्मा, ओजस्वी मंडावी, सुनीता भास्कर, नंदलाल मुडामी, दीपक बाजपेई, मुन्ना मरकाम, सत्यनारायण महापात्र, श्रवण कडती, रामू नेताम, सुमित भदौरिया और राघवेन्द्र गौतम समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।
आपके काम की खबरें यहां है...👇🏻👇🏻👇🏻
दोस्तों, हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।