दंतेवाड़ा @ खबर बस्तर। दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग चल रही है। संगीनों के साए में जिले के 1 लाख 87 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। सोमवार की सुबह कांग्रेस प्रत्याशी देवती महेन्द्र कर्मा व भाजपा उम्मीदवार ओजस्वी भीमा मण्डावी ने भी मतदान किया।
Read More : चुनावी जंग में उतरे तीन पूर्व कलेक्टर… सेल्फी-सेल्फी खेल रहे कार्यकर्ता !
पूर्व विधायक देवती कर्मा ने गृहग्राम फरसपाल जाकर वोटिंग की। मतदान से पहले उन्होंने शक्तिपीठ पहुंच मांई दंतेश्वरी का आर्शीवाद लिया। मतदान के बाद देवती ने कहा कि भाजपा सरकार के 15 साल के कार्यकाल में दंतेवाड़ा में कोई विकास कार्य नहीं हुआ है।
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद विगत 8 महीने में कई विकास कार्य हुए हैं। भूपेश सरकार ने गरीबों व किसानों के लिए जो फैसले लिए हैं, उसकी बदौलत उनकी जीत सुनिश्चित है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि वह दंतेवाड़ा उपचुनाव में भारी मतों से जीतेंगी।
यह भी पढ़ें : पूर्व CM डॉ रमन ने दंतेवाड़ा कलेक्टर को क्यों दी चश्मा बदलने की सलाह..? पढ़िए ये खबर
इधर, बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मण्डावी ने अपने गांव गदापाल जाकर वोटिंग की। मतदान के बाद ओजस्वी अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिखीं। उन्होंने कहा कि प्रचार प्रसार के दौरान जनता भरपूर स्नेह व समर्थन मिला है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि क्षेत्र की जनता उनके पति की शहादत को व्यर्थ नहीं जाने देगी और भाजपा की झोली में यह सीट डालेगी।
Read More : आबकारी मंत्री कवासी लखमा बोले- ‘जेल में बंद निर्दोष आदिवासियों को छुड़वाकर रहूंगा, चाहे सीएम से लड़ना पड़े’
ओजस्वी मण्डावी ने गदापाल में मतदान के लिए पहुंचने में विलंब होने के लिए प्रशासन पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उनका सुबह 8 बजे मतदान के लिए जाना तय था। इसकी सूचना पूर्व में ही प्रशासन को दी गई इसके बावजूद सुरक्षा का हवाला देते उन्हें गदापाल जाने से रोका गया। ओजस्वी ने कहा कि कांग्रेस अपनी हार स्वीकार कर चुकी है इसी वजह से उन्हें मतदान से भी रोकने की कोशिश की गई।
ख़बर बस्तर के WhatsApp ग्रुप में जुड़ने के लिए इस Link को क्लिक कीजिए….
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।