कई मंत्री-MLA की कट सकती है टिकट ! उम्मीदवारों को लेकर डिप्टी CM टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान आया सामने
रायपुर @ खबर बस्तर। छत्तीसगढ़ में इसी साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां शुरू का दी है। कांग्रेस और भाजपा के बड़े नेताओं के दौरे भी शुरू हो चुके हैं।
इसी बीच छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का एक बयान सामने आया है, जिसने कांग्रेस विधायकों और मंत्रियो के दिल की धड़कन बढ़ा दी है।
दरअसल, टीएस सिंहदेव ने कहा है कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी अपने बेस्ट उम्मीदवारों को ही चुनाव में उतारेगी। इसके लिए पार्टी द्वारा बकायदा सर्वे भी कराया जा रहा है।
Read More :-
Hero Splendor का नया अवतार: युवाओं के दिलों को जीतने आई हीरो स्पलेंडर बाइक, सिर्फ 11,000/- देकर बना लें अपनाhttps://t.co/Vnof2N1peW
— Khabar Bastar (@khabarbastar) July 2, 2023
टीएस सिंहदेव के बयान से तो ये तो साफ़ हो गया है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पूरी तरह से मुस्तैद है और हर हाल में दोबारा सत्ता हासिल करना चाहती है।
यही वजह है कि खराब परफार्मेंस वाले नेताओं को इस बार टिकट के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ सकती है। वहीं कइयों की टिकट काटने से भी पार्टी इस बार गुरेज नहीं करेगी।
उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने मंगलवार को मीडिया से चर्चा में कहा कि सर्वे चल रहे हैं। आने वाले समय में पार्टी कुछ और सर्वे करा सकती है। उसके बाद बेहतर उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतारने का निर्णय पार्टी आलाकमान करेगा।
Read More :-
Tata Sumo ने उड़ा दी Scorpio और Innova की नींद, मार्केट में धूम मचाने का रहा नया मॉडलhttps://t.co/QenSxoB7J3
— Khabar Bastar (@khabarbastar) June 20, 2023
हमारे इस वेबसाइट पर आपको ताजा News Update सबसे पहले मिलेगी। चाहे वो Latest News हो, Trending खबरें हो, या फिर Govt Jobs, रोजगार व सरकारी योजनाओं से जुड़ी जानकारी।
हमारी कोशिश है कि आपके काम की हर खबर आप तक सबसे पहले पहुंचे। अगर आप हमारी खबरों का नोटिफिकेशन तुरंत पाना चाहते हैं तो हमारे WhatsApp ग्रुप और टेलीग्राम चैनल से जुड़ सकते हैं।